अलवर. जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक विधवा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला के अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल से तीन लोग मिलकर उसको हवस का शिकार बना रहे थे. महिला ने शुक्रवार को राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.
थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता के पति की 8 साल पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उसके पड़ोसी उसे पेंशन दिलाने के बहाने 2 साल पहले अपने साथ लेकर गया था. इस दौरान विधवा महिला के साथ पड़ोसी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया. साथ ही महिला की अश्लील वीडियो बनाई. इसके बाद आए दिन पीड़िता को धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. पीड़िता विरोध करती तो उसके अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा देता.
उन्होंने बताया कि आरोपी की इसी धमकी के चलते उसने उसके दोस्तों के साथ भी गलत कृत्य करने पर मजबूर किया. अश्लील वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर महिला को बारी-बारी से तीनों लोग धमकाते रहे और दुष्कर्म करते रहे. पीड़िता ने बताया कि इसी कड़ी में 16 मई 2024 की रात आरोपी ने उन्हें फोन कर खेत में बुलाया और दुष्कर्म किया. जब वह चिल्लाई तो पीड़िता के परिजन आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसकी बाइक के साथ पीड़िता की शिकायत पर हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा के सुसाइड का मामला, दुबई फरार हुआ आरोपी जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार - Minor Gangraped in Churu
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपी के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा. रामजीलाल मीणा ने कहा कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है, जल्द ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.