ETV Bharat / state

विवाहिता को भाई ने पति संग मिलकर दी दर्दनाक मौत, कत्ल की दास्तान सुन आप भी कहेंगे हे राम - Married Woman Murder Case - MARRIED WOMAN MURDER CASE

Married Woman Murder Case, प्रतापगढ़ पुलिस ने रविवार को विवाहिता की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों को विवाहिता के चरित्र पर संदेह था. ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से हत्या की साजिश रची गई और फिर उसे दर्दनाक मौत दी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतका के संगे भाई के साथ ही पति और भाई का साला शामिल है.

Married Woman Murder Case
हत्या की खौफनाक कहानी (ETV BHARAT Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 8:00 PM IST

भाई ने पति संग मिलकर दी दर्दनाक मौत (ETV BHARAT Pratapgarh)

प्रतापगढ़. रिश्तों का कत्ल करने वाली एक ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आई है, जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कातिलों ने जिस खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया, वो दिल दहला देने वाला है. साथ ही सभ्य समाज के लिए कलंक है. वारदात के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. वहीं, तीन दिन पहले हुई इस वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए मृतका के भाई, उसके पति और भाई के साले को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की वजह विवाहिता के चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है.

खौफनाक तरीके से की हत्या : देवगढ़ थाना अधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि बीते 20 जून को जांबू खेड़ा गांव के नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इस पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक महिला का रक्त रंजित शव पड़ा था. वीभत्स तरीके से उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त जांबू खेड़ा निवासी प्रेमचंद मीणा की पत्नी श्यामा के रूप में की. दोनों का एक साल पहले ही विवाह हुआ था.

इसे भी पढ़ें - मां-बेटी ने जबरदस्ती बनाए अवैध संबंध, सुसाइड नोट में लिख युवक ने कर ली खुदकुशी - Young Man Dies By Suicide

दामाद पर ससुर को था संदेह : पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया. वहीं, मृतका के पिता सूरजमल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए अपने दामाद प्रेमचंद मीणा पर हत्या की आशंका जाहिर की थी. मामले की सूचना मिलने पर धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पूछताछ में सामने आई खौफ की पूरी दास्तान : शंका के आधार पर पुलिस ने प्रेमचंद की गतिविधियों पर निगाह रखी. पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रेमचंद हर वक्त मौजूद रहा और पुलिस को गुमराह करता रहा. दो दिन बाद जब प्रेमचंद कहीं भागने की फिराक में था तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया. पूछताछ के बाद जो घटनाक्रम सामने आया है, वो रोंगटे खड़े करने वाला है.

महिला के चरित्र पर था शक : दरअसल, प्रेमचंद अपनी पत्नी श्यामा के चरित्र पर किसी दूसरे से बात करने को लेकर संदेह करता था. 17 जून को प्रेमचंद प्रतापगढ़ से मजदूरी कर जब अपने घर लौटा तो उस समय श्यामा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. प्रेमचंद के पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और अपना मोबाइल भी छुपा दिया. यह बात उसने श्यामा के भाई भेरूलाल को भी बताई थी.

इसे भी पढ़ें - पत्नी से अवैध संबंध के शक में की भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी - Suicide in Dausa

अगले दिन श्यामा घर से कहीं चली गई. हालांकि, बाद में पता चला कि वो प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर बैठी हुई है. इस पर प्रेमचंद, भेरूलाल और भेरुलाल का साला लालू राम तीनों प्रतापगढ़ पहुंचे और श्यामा को अपने साथ बाइक पर बिठाकर प्रेमचंद के घर जांबू खेड़ा लेकर आए, जहां तीनों ने बैठकर शराब पी. इस दौरान श्यामा घर से कहीं चली गई. ऐसे में तीनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो नहीं मिली तो तीनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई.

ऐसे दी मौत : देर रात को श्यामा जब वापस लौटी तो तीनों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके चीखने चिल्लाने पर दो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया और पास ही जल रहे चूल्हे से लकड़ियां निकालकर दागना शुरू किया. तीनों की हैवानियत यही नहीं रुकी, एक ने जलती हुई लकड़ियों को श्यामा की आंखों में डाल दिया, जिससे उसकी आंखें जल गई और उसके साथ लट्ठ से भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ें - बहू के 25 साल से ससुर से थे संबंध, फिर तांत्रिक से बनाए रिश्ते, रास्ते से हटाने को शूटर से करवाई हत्या - Murder due to illicit relationship

किसी को वारदात का पता नहीं चले, इसलिए उन्होंने श्यामा को गांव के बाहर नाले में फेंक दिया. उसके शरीर में हरकत होने पर तीनों ने फिर से उस पर पत्थर और लट्ठ से वार किया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति प्रेमचंद मीणा, उसके सगे भाई पिपली खेड़ा निवासी भैरूलाल और उसके साले लालू राम को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है.

भाई ने पति संग मिलकर दी दर्दनाक मौत (ETV BHARAT Pratapgarh)

प्रतापगढ़. रिश्तों का कत्ल करने वाली एक ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आई है, जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कातिलों ने जिस खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम दिया, वो दिल दहला देने वाला है. साथ ही सभ्य समाज के लिए कलंक है. वारदात के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. वहीं, तीन दिन पहले हुई इस वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए मृतका के भाई, उसके पति और भाई के साले को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की वजह विवाहिता के चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है.

खौफनाक तरीके से की हत्या : देवगढ़ थाना अधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि बीते 20 जून को जांबू खेड़ा गांव के नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इस पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक महिला का रक्त रंजित शव पड़ा था. वीभत्स तरीके से उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त जांबू खेड़ा निवासी प्रेमचंद मीणा की पत्नी श्यामा के रूप में की. दोनों का एक साल पहले ही विवाह हुआ था.

इसे भी पढ़ें - मां-बेटी ने जबरदस्ती बनाए अवैध संबंध, सुसाइड नोट में लिख युवक ने कर ली खुदकुशी - Young Man Dies By Suicide

दामाद पर ससुर को था संदेह : पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया. वहीं, मृतका के पिता सूरजमल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए अपने दामाद प्रेमचंद मीणा पर हत्या की आशंका जाहिर की थी. मामले की सूचना मिलने पर धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पूछताछ में सामने आई खौफ की पूरी दास्तान : शंका के आधार पर पुलिस ने प्रेमचंद की गतिविधियों पर निगाह रखी. पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रेमचंद हर वक्त मौजूद रहा और पुलिस को गुमराह करता रहा. दो दिन बाद जब प्रेमचंद कहीं भागने की फिराक में था तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया. पूछताछ के बाद जो घटनाक्रम सामने आया है, वो रोंगटे खड़े करने वाला है.

महिला के चरित्र पर था शक : दरअसल, प्रेमचंद अपनी पत्नी श्यामा के चरित्र पर किसी दूसरे से बात करने को लेकर संदेह करता था. 17 जून को प्रेमचंद प्रतापगढ़ से मजदूरी कर जब अपने घर लौटा तो उस समय श्यामा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. प्रेमचंद के पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और अपना मोबाइल भी छुपा दिया. यह बात उसने श्यामा के भाई भेरूलाल को भी बताई थी.

इसे भी पढ़ें - पत्नी से अवैध संबंध के शक में की भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी - Suicide in Dausa

अगले दिन श्यामा घर से कहीं चली गई. हालांकि, बाद में पता चला कि वो प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर बैठी हुई है. इस पर प्रेमचंद, भेरूलाल और भेरुलाल का साला लालू राम तीनों प्रतापगढ़ पहुंचे और श्यामा को अपने साथ बाइक पर बिठाकर प्रेमचंद के घर जांबू खेड़ा लेकर आए, जहां तीनों ने बैठकर शराब पी. इस दौरान श्यामा घर से कहीं चली गई. ऐसे में तीनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो नहीं मिली तो तीनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई.

ऐसे दी मौत : देर रात को श्यामा जब वापस लौटी तो तीनों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके चीखने चिल्लाने पर दो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया और पास ही जल रहे चूल्हे से लकड़ियां निकालकर दागना शुरू किया. तीनों की हैवानियत यही नहीं रुकी, एक ने जलती हुई लकड़ियों को श्यामा की आंखों में डाल दिया, जिससे उसकी आंखें जल गई और उसके साथ लट्ठ से भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ें - बहू के 25 साल से ससुर से थे संबंध, फिर तांत्रिक से बनाए रिश्ते, रास्ते से हटाने को शूटर से करवाई हत्या - Murder due to illicit relationship

किसी को वारदात का पता नहीं चले, इसलिए उन्होंने श्यामा को गांव के बाहर नाले में फेंक दिया. उसके शरीर में हरकत होने पर तीनों ने फिर से उस पर पत्थर और लट्ठ से वार किया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति प्रेमचंद मीणा, उसके सगे भाई पिपली खेड़ा निवासी भैरूलाल और उसके साले लालू राम को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है.

Last Updated : Jun 23, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.