ETV Bharat / state

नोएडा: शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - thief arrested in Encounter

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 2:36 PM IST

Thief arrested in Encounter Noida: कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है.

शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला निवासी जेजे कैंप तिगरी दिल्ली के रूप में हुई है. इस बदमाश पर 12 मामले दर्ज हैं. इसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश चोरी की बाइक से अलग-अलग इलाकों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, "पुलिस सेक्टर-12/22 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन, वह नहीं रूका. भागने के दौरान बदमाश मदर डेयरी, गन्दा नाला सेक्टर-11 के पास बाइक समेत सड़क पर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल दिलशाद को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत 12 मामले दर्ज हैं. इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी की जा रही है."

यह भी पढ़ें- नोएडा में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

राह चलते लोगों से चेन लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल

बता दें कि, 16 जुलाई को भी नोएडा में चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था. घायल बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. थाना सेक्टर-24 से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश की पहचान इटावा के उसराहर निवासी रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के रूप में हुई है और उसके खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- थाना फेस-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, एक भाग निकला

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला निवासी जेजे कैंप तिगरी दिल्ली के रूप में हुई है. इस बदमाश पर 12 मामले दर्ज हैं. इसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश चोरी की बाइक से अलग-अलग इलाकों में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, "पुलिस सेक्टर-12/22 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन, वह नहीं रूका. भागने के दौरान बदमाश मदर डेयरी, गन्दा नाला सेक्टर-11 के पास बाइक समेत सड़क पर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल दिलशाद को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत 12 मामले दर्ज हैं. इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी की जा रही है."

यह भी पढ़ें- नोएडा में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

राह चलते लोगों से चेन लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल

बता दें कि, 16 जुलाई को भी नोएडा में चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था. घायल बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. थाना सेक्टर-24 से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश की पहचान इटावा के उसराहर निवासी रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के रूप में हुई है और उसके खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- थाना फेस-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, एक भाग निकला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.