लखनऊ : खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लखनऊ आए मेरठ के सिपाहियों ने खाने के विवाद में एक युवक को जबरन उठा लिया. महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय के पास उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके बाल काट दिए. पीड़ित युवक ने महानगर थाने में 2 सिपाहियों समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मुख्य आरोपी 2 सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी में खेल प्रतियोगिता चल रही है. इसमें मेरठ में तैनात 2 सिपाही भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. सिपाही विशांख और विशाल चौहान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार की रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद फैज नाम के एक युवक से दोनों का विवाद हो गया. इसके बाद सिपाही फैज को जबरन अपने साथ उठा ले गए.
महानगर में 35वीं वाहिनी पीएसी के पास ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके बाल भी काट दिए. घटना के बाद पीड़ित युवक ने महानगर थाने में शिकायत की थी, लेकिन मामला विभागीय होने के कारण पुलिस इसे दबाने में लगी रही. इसके बाद यह मामला किसी तरह से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आ गया.
इसके बाद आनन-फानन में आरोपी 2 सिपाहियों समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. 35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अतुल शर्मा के मुताबिक दोनों आरोपी सिपाही सहारनपुर के रहने वाले हैं. उनकी तैनाती मेरठ जिले में है. सिपाहियों द्वारा किए गए इस कृत्य पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मेरठ एसएसपी को पत्र लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें : श्मशान पर जलती चिताओं के बीच सजी महफिल, मणिकर्णिका घाट पर अगला जन्म सुधारने के लिए जमकर नाची नगर वधुएं