जयपुर. जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में आतंकी हमले में शहीद झुंझुनू जिले के अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह की पार्थिव देह आज जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंची. यहां से दोनों जवानों के शव सड़क मार्ग से झुंझुनू जिले में उनके पैतृक गांव जाएंगे. उनके पैतृक गांवों में जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जयपुर हवाई अड्डे पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अधिकारियों ने दोनों जवानों की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हुए हैं. जबकि एक पुलिसकर्मी भी इस घटना में शहीद हुआ है. जो चार जवान आतंकियों की गोली का शिकार हुए हैं. उनमें एक कैप्टन भी शामिल है. जबकि इस हमले में झुंझुनू के सिपाही अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए. बिजेंद्र सिंह झुंझुनूं जिले के डुमोनी कलां गांव के थे. जबकि अजय सिंह भैसावता गांव के थे. दोनों जवानों का अंतिम संस्कार राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ आज उनके पैतृक गांवों में होगा.
इसे भी पढ़ें - डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter
छुट्टी पर आने वाले थे घर : आतंकी हमले में शहीद बिजेंद्र सिंह डुमोनी कलां गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. बिजेंद्र सिंह पांच दिन पहले घर आने वाले थे. लेकिन आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के चलते छुट्टी रद्द हो गई. सिपाही अजय सिंह का गांव भैसावता है. उनकी तीन साल पहले शादी हुई थी. वे 18 जुलाई को घर आने वाले थे. लेकिन अब उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर आई है. उनके पिता और चाचा भी सेना में रहे हैं.
पूरा देश परिजनों के साथ : मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि शहीदों पर पूरे देश को फख्र है. आतंकियों की कायराना हरकत का सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है. हमें शहीदों की बहादुरी पर गर्व है, जिन्होंने मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
इसे भी पढ़ें - देश के लिए सर्वोच्च बलिदान: डोडा एनकाउंटर में शहीद हुए 4 जवानों को पुष्पांजलि अर्पित - Wreath laying ceremony
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वीर भूमी के जवानों ने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है. हमें उन पर गर्व है. सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी आतंकी घटनाएं दुबारा नहीं हो. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे सैनिकों ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और अपनी जान तक की परवाह नहीं की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हम सभी को सामूहिक रूप से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा.