ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: CNG पंप की लाइन में खूनी लड़ाई, डंडे से पीट-पीट कर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - Murder at CNG Pump - MURDER AT CNG PUMP

Murder at CNG PUMP: दिल्ली से सटे नोएडा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां सीएनजी पंप की लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हो गया है और एक कार में सवार तीन युवकों ने पंप पर खड़े शख्स की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

CNG पंप की लाइन में खूनी लड़ाई, डंडे से पीट-पीट कर शख्स की हत्या
CNG पंप की लाइन में खूनी लड़ाई, डंडे से पीट-पीट कर शख्स की हत्या (Source: ETV BHARAT DESK)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 11:56 AM IST

Updated : May 14, 2024, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर दो कार सवारों में विवाद हो गया. जिसके बाद CNG पंप ही मारपीट होने लगी. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने कार से डंडा निकालकर दूसरे पक्ष के लोगों पर वार कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

हिरदेस कठेरिया, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, थाना ईकोटेक तीन के अंतर्गत कल सोमवार को खेड़ा चौहानपुर गांव के पास सीएनजी पंप पर मृतक अमन अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए गए था. तभी कार को लाइन में लगाने को लेकर आरोपी से विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर कार से डंडा निकाला और वहीं पर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं परिजनों ने उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेस कठेरिया ने बताया, ''13 मई सोमवार को थाना ईकोटेक 3 के अंतर्गत खेड़ा चौहानपुर सीएनजी पंप पर अमन और आरोपी अज्जू का लाइन में लगने के लिए विवाद हो गया. जिसके बाद अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अमन को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.''

मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर 4 घंटे के भीतर नामजद आरोपी खेड़ा चौहानपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी अजय की कार को भी कब्जे में लिया गया है. कत्ल में इस्तेमाल किये गये डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिस पर ब्लड लगा पाया गया है. वही इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में अब ना ठंडी हवा-ना बादल, बढ़ने लगा तापमान, यहां पढ़िये मौसम का हाल

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...! बम की अफवाह के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी, आप भी घर से निकलते वक्त रहें अलर्ट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर दो कार सवारों में विवाद हो गया. जिसके बाद CNG पंप ही मारपीट होने लगी. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने कार से डंडा निकालकर दूसरे पक्ष के लोगों पर वार कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

हिरदेस कठेरिया, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, थाना ईकोटेक तीन के अंतर्गत कल सोमवार को खेड़ा चौहानपुर गांव के पास सीएनजी पंप पर मृतक अमन अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए गए था. तभी कार को लाइन में लगाने को लेकर आरोपी से विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर कार से डंडा निकाला और वहीं पर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं परिजनों ने उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेस कठेरिया ने बताया, ''13 मई सोमवार को थाना ईकोटेक 3 के अंतर्गत खेड़ा चौहानपुर सीएनजी पंप पर अमन और आरोपी अज्जू का लाइन में लगने के लिए विवाद हो गया. जिसके बाद अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अमन को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.''

मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर 4 घंटे के भीतर नामजद आरोपी खेड़ा चौहानपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी अजय की कार को भी कब्जे में लिया गया है. कत्ल में इस्तेमाल किये गये डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिस पर ब्लड लगा पाया गया है. वही इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में अब ना ठंडी हवा-ना बादल, बढ़ने लगा तापमान, यहां पढ़िये मौसम का हाल

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...! बम की अफवाह के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी, आप भी घर से निकलते वक्त रहें अलर्ट

Last Updated : May 14, 2024, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.