फतेहपुर : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपने गृह जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आने वाले समय में लोकतांत्रिक जनबंधन पूरे प्रदेश में जन पंचायतों का आयोजन कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगी. इसके अलावा लोकतंत्र बचाने के लिए जनता को जागरूक भी किया जाएगा.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जो वादा किया उसे कभी पूरा नहीं किया. सरकार जुमलों के नाम पर लोगों को छलने का काम करती आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में कहा था कि देश में 90 दिनों के अंदर महंगाई कम कर दी जाएगी, लेकिन यह कम होने के बजाय बढ़ती गई. इससे आम लोग काफी परेशान हैं. आज रोजमर्रा के सामानों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. सरकार सदन के अंदर महंगाई पर चर्चा ही नहीं होने देती है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. मोदी सरकार ने कहा था कि हर वर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरियां देंगे लेकिन दो करोड़ तो छोड़ो आज बेरोजगार युवक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इस सरकार में सरकारी तंत्र निजी तंत्र बनकर रह गया है. भाजपा सरकार ने आम मुद्दों से किनारा कर लिया है. जनता इस सरकार को पूरी तरह समझ चुकी है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस सरकार को करारा जवाब देगी.
यह भी पढ़ें : बुरका पहन अमेठी पहुंचीं रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं, मैं मंदिर भी जा सकती हूं, और चर्च भी