फर्रुखाबाद : जिले में आपसी विवाद में चाचा भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया गया. गोली लगने से घायल हुए चाचा-भतीजे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है. घर में नामकरण संस्कार के बाद दावत चल रही थी. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला नियाजू निवासी 40 वर्षीय वीकेश शाक्य पुत्र नेकराम और उसके भतीजे 23 वर्षीय सुखवीर पुत्र कल्लू शाक्य को गुरुवार की देर रात गोली मारकर घायल कर दिया. घायल बीकेश ने पुलिस को बताया कि घर में भतीजे के नामकरण के कार्यक्रम की दावत चल रही थी. दरवाजे पर डीजे बज रहा था. उसी समय दबंग बाइक से अचानक घर पहुंचे और डीजे बंद कर गाली गलौज की. हमने रात में ही कायमगंज कोतवाली पहुंचकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
हमने पुलिस को बताया था कि दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी है. लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और हमें वापस घर भेज दिया.इसके बाद हम सभी ट्यूबबेल पर चारपाई पर बैठे हुए थे, तभी दबंगों ने गोली मार दी. गोली लगने से मैं और मेरा भतीजा दोनों घायल हो गए. जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी.लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.
सीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया, कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला नियाजू में एक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में दो लोगों को गोली लगने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. घायल अभियुक्तों का इलाज जारी है. वह खतरे से बाहर हैं. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. अन्य वैधानिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा जारी है.