डूंगरपुर : जिले की चितरी थाना पुलिस ने खेडासा नाले के पास झाड़ियों में महिला का शव मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है. महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ चलने से मना करने और अन्य पुरुषों से भी संबंध होने की बात पर प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 17 नवंबर को थाना क्षेत्र के खेडासा नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकार हत्या की बात सामने आई. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने महिला के कॉल रिकॉर्ड चेक किए. इस दौरान सोहन वडली निवासी अमृतलाल उर्फ़ अम्बालाल रोत नाम का व्यक्ति संदिग्ध लगा. जिस पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में अमृतलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें- अलवर में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर का संदेह
साथ चलने से मना किया तो कर दी हत्या : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका महिला से प्रेम संबंध था. 16 नवंबर को उसने महिला को मोड़ी भैरव जी के मेले में मिलने के लिए बुलाया. रात को जब वह वापस जाने लगी तो अमृतलाल ने उसे उसके साथ चलने को कहा, लेकिन महिला ने साथ चलने से इंकार कर दिया. महिला ने अन्य पुरुषों से भी उसके संबंध होने की बात उसे बताई. इसके बाद आवेश में आकर अमृतलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था.