ETV Bharat / state

पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, 58 जिंदा पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे - Animal smuggling racket busted - ANIMAL SMUGGLING RACKET BUSTED

धौलपुर में पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 58 जिंदा पशुओं को बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर की भी गिरफ्तार किया है.

पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा
धौलपुर पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 7:17 PM IST

धौलपुर: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर 58 जिंदा पशुओं से भरे ट्रक को मनिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पशुओं को तस्कर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहा था. मनिया थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधि एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में पशुओं को भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ एनएच 44 से होकर ले जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद हाईवे पर नाकाबंदी कराई गई, तभी धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका. तलाशी लेने पर ट्रक से 58 जिंदा पशु बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में तीन गाड़ियों से 24 जिंदा पशु के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ जारी : कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर भूरा निवासी भामतीपुरा धौलपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पशु तस्करी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाने की जानकारी सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

धौलपुर: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर 58 जिंदा पशुओं से भरे ट्रक को मनिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पशुओं को तस्कर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहा था. मनिया थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध गतिविधि एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में पशुओं को भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ एनएच 44 से होकर ले जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद हाईवे पर नाकाबंदी कराई गई, तभी धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका. तलाशी लेने पर ट्रक से 58 जिंदा पशु बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में तीन गाड़ियों से 24 जिंदा पशु के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ जारी : कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर भूरा निवासी भामतीपुरा धौलपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पशु तस्करी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाने की जानकारी सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.