ETV Bharat / state

दुबई से डिस्काउंट रेट पर सोना दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो चीटर गिरफ्तार, करीब सत्रह लाख रुपये ठगे - froud on get gold at discount rate - FROUD ON GET GOLD AT DISCOUNT RATE

froud in name of gold at discount rate : दिल्ली के शाहदरा जिला पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ सोना दिलाने के नाम पर 1,64,0000 रुपये की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 12:40 PM IST

सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो कोई भी अपराध को अंजाम देने में एक बार भी नियम कानून के बारे में नहीं सोचते. ताजा मामला दुबई से डिस्काउंट रेट पर सोना दिलाने का झांसा दोने का है. जहां पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर चीटर को शाहदरा जिला की साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुआ है .

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी 27 वर्षीय प्रवीण और 35 वर्षीय चीन शर्मा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 28 मार्च को मनोज जैन नाम के शख्स ने 1,64,0000 रुपये की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि दुबई से डिस्काउंट रेट पर सोना दिलाने का झांसा देकर उसे 1,64,0000 रुपये की ठगी की गई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनीष कुमार और एसीपी ऑपरेशन गुरदेव सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया गया.
टीम ने आरोपी के बैंक डिटेल को खंगाल जिसमें पीड़ित की तरफ से पैसा ट्रांसफर किया गया था. बैंक डिटेल में दर्ज मोबाइल नंबर की जांच की गई और टेक्निकल सर्वेलेंस के आधार पर आरोपी परवीन और सचीन शर्मा की पहचान कर उन्हें हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना - Noida Increase In Fraud Cases

वहीं, बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी व छीने गए छह मोबाइल और चोरी के दो दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. फिल्हाल पुलिस आगे की जांच में जुटी. दरअसल बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बीते 29 मार्च को सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सेवाराम को एक गुप्त सूचना मिली कि दो स्नैचर स्कूटी पर चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए फूल पार्क में आएंगे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 साल के विशाल उर्फ सुमित और 27 साल के विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर ठगों का बढ़ता जाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से ठगे 30.5 लाख रुपये - Cyber Fraud In Noida

सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो कोई भी अपराध को अंजाम देने में एक बार भी नियम कानून के बारे में नहीं सोचते. ताजा मामला दुबई से डिस्काउंट रेट पर सोना दिलाने का झांसा दोने का है. जहां पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर चीटर को शाहदरा जिला की साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुआ है .

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी 27 वर्षीय प्रवीण और 35 वर्षीय चीन शर्मा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 28 मार्च को मनोज जैन नाम के शख्स ने 1,64,0000 रुपये की चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि दुबई से डिस्काउंट रेट पर सोना दिलाने का झांसा देकर उसे 1,64,0000 रुपये की ठगी की गई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनीष कुमार और एसीपी ऑपरेशन गुरदेव सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया गया.
टीम ने आरोपी के बैंक डिटेल को खंगाल जिसमें पीड़ित की तरफ से पैसा ट्रांसफर किया गया था. बैंक डिटेल में दर्ज मोबाइल नंबर की जांच की गई और टेक्निकल सर्वेलेंस के आधार पर आरोपी परवीन और सचीन शर्मा की पहचान कर उन्हें हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना - Noida Increase In Fraud Cases

वहीं, बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी व छीने गए छह मोबाइल और चोरी के दो दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. फिल्हाल पुलिस आगे की जांच में जुटी. दरअसल बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बीते 29 मार्च को सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सेवाराम को एक गुप्त सूचना मिली कि दो स्नैचर स्कूटी पर चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए फूल पार्क में आएंगे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 साल के विशाल उर्फ सुमित और 27 साल के विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर ठगों का बढ़ता जाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से ठगे 30.5 लाख रुपये - Cyber Fraud In Noida

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.