दौसा. पुलिस ने राह चलती महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी गंगापुर जिले के बामनवास थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ प्रदेश के कई थानों में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी और वारदात में इस्तेमाल में ली गई बाइक बरामद की है. मंडावरी थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि 11 जून को बाइक सवार दो बदमाश एक महिला से सोने के कुंडल छीनकर बाइक से फरार हो गए थे. इस संबंध में पीड़िता ने मंडावरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
अकेली महिलाओं को बनाते थे निशाना : थाना प्रभारी के अनुसार घर के बाहर या आसपास अकेली टहलने वाली महिलाओं को आरोपी निशाना बनाते थे. पीड़ित महिला भी घर के बाहर घूम रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला के पास से सोने का आभूषण छीनकर फरार हो गए.
एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर : थाना प्रभारी ने बताया कि लूट के आरोपी अमृतलाल मीना (32) निवासी झाड़ोली बामनवास और हनुमान गुर्जर (22) निवासी सहजपुर गंगापुर को हिरासत में लिया. पुलिस ने इनके पास से महिला से लूटा गया आभूषण और वारदात के समय काम में ली गई एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है. स्नेचिंग का एक आरोपी अमृतलाल बामनवास थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ प्रदेश के कई थानों में लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे आरोपी के खिलाफ चोरी के 2 मामले दर्ज हैं.