चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना अंतर्गत रोलाहेड़ा रोड पर तेज रफ्तार हाइड्रो क्रेन ने रोड क्रॉस करती एक बुजुर्ग महिला के पैर कुचल डाले. उसे एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका एक पैर का पंजा काटना पड़ गया, जबकि दूसरे पैर को डॉक्टर बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, आज कुम्हार वाटिका में बुनकर समाज का एक सामाजिक कार्यक्रम था. गणेशपुरा निवासी 65 वर्षीय बसंती बाई पत्नी रामेश्वर लाल बुनकर अपने रिश्तेदार के साथ कार से वाटिका पहुंची. बसंती बाई कार से उतर कर रोड क्रॉस कर रही कि चंदेरिया से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रो क्रेन की टक्कर से वह जमीन पर गिर गई. इस बीच, हाइड्रो उसके पैरों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. यह देखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. लोगों का हुजूम देख हाइड्रा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. रिश्तेदार बसंती बाई को लेकर तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां उसके एक पैर का पंजा काटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर, करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद जख्मी ने तोड़ा दम - Road Accident
दूसरा पैर भी डैमेज : घायल बसंती का दूसरा पैर भी डैमेज हो गया, लेकिन डॉक्टर उसके दूसरे पैर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बसंती बाई का काफी खून बह चुका था. सूचना पर चंदेरिया के वार्ड नंबर 5 के पार्षद दिनेश गवारिया पहुंचे और अपने स्तर पर महिला के लिए खून की व्यवस्था करवाई. पार्षद ने बताया कि महिला का दूसरा पैर भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस संबंध में पुलिस को कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. दुर्घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और ट्रैफिक जाम हो गया था. ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक सुचारु करवाया. इस बीच कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मराज मीणा ने बताया कि फिलहाल इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. महिला का उपचार चल रहा है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.