ETV Bharat / state

पत्नी के हत्या के मामले में भगोड़ा पति यूपी के एटा से गिरफ्तार, 2022 से पुलिस कर रही थी तलाश - Fugitive husband arrested from Etah

police arrested murderer husband: दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने यूपी के एटा से पत्नी की हत्या के आरोपी भगोड़े पति को गिरफ्तार किया है. साल 2019 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन 2022 में जमानत पर रिहा होने के बाद वो लगातार पुलिस की पहुंच से बाहर था और कोर्ट ने 2022 से ही उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था.

हत्यारा भगोड़ा पति यूपी के एटा से गिरफ्तार
हत्यारा भगोड़ा पति यूपी के एटा से गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 10:40 AM IST

हत्यारा भगोड़ा पति यूपी के एटा से गिरफ्तार

नई दिल्ली: इन दिनों जहां शादियों के टूटने का मामलों में इजाफा हो रहा है वहां कई मामलों में शादियां टूटने की जगह पति -पत्नी में किसी एक की हत्या कर शादी के रिश्ते को खत्म करने की खबरें लगातार समाज में देखने और सुनने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से आया है जहां पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित वांछित अपराधी को पुलिस की टीम ने यूपी के एटा से गिरफ्तार किया है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय संजय उर्फ संजू के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि पत्नी की हत्या के मामले में वांछित अपराधी संजू एटा स्थित अपने पैतृक निवास पर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस की टीम एटा पहुंची और संजय उर्फ संजू के घर के आसपास ट्रैप लगाकर बड़ी ही सावधानी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ 21 जनवरी 2019 को दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. लाजपत नगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. वहीं 17 जून 2021 को आरोपी को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन उसने तय समय पर आत्मसमर्पण नहीं किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा. जिसके बाद 13 अप्रैल 2022 को आरोपी को साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. तब से आरोपी की तलाश की जा रही थी. पत्नी के हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बहरहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है .

ये भी पढ़ें : नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेवफाई का शक और मकान बना हत्या की वजह

हत्यारा भगोड़ा पति यूपी के एटा से गिरफ्तार

नई दिल्ली: इन दिनों जहां शादियों के टूटने का मामलों में इजाफा हो रहा है वहां कई मामलों में शादियां टूटने की जगह पति -पत्नी में किसी एक की हत्या कर शादी के रिश्ते को खत्म करने की खबरें लगातार समाज में देखने और सुनने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से आया है जहां पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित वांछित अपराधी को पुलिस की टीम ने यूपी के एटा से गिरफ्तार किया है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय संजय उर्फ संजू के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि पत्नी की हत्या के मामले में वांछित अपराधी संजू एटा स्थित अपने पैतृक निवास पर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस की टीम एटा पहुंची और संजय उर्फ संजू के घर के आसपास ट्रैप लगाकर बड़ी ही सावधानी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ 21 जनवरी 2019 को दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. लाजपत नगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. वहीं 17 जून 2021 को आरोपी को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन उसने तय समय पर आत्मसमर्पण नहीं किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा. जिसके बाद 13 अप्रैल 2022 को आरोपी को साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. तब से आरोपी की तलाश की जा रही थी. पत्नी के हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बहरहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है .

ये भी पढ़ें : नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेवफाई का शक और मकान बना हत्या की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.