रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. झारखंड की चुनावी रण को जीतने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत 15 सितंबर को कोल्हान से करने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी सभा जमशेदपुर में होगी जहां से वे विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. इधर पीएम मोदी की चुनावी सभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी की पहली चुनाव समिति की बैठक आज 2 सितंबर देर शाम प्रदेश कार्यालय में हुई. असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा हुई.
करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में एनडीए की मजबूती और सहयोगी दलों के द्वारा सीटों की हो रही मांग पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद असम सीएम हिमंता ने कहा कि प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम भी 15 सितंबर को है और राजनीतिक कार्यक्रम भी होगा जिसको अंतिम रुप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के सिलेक्शन करने का जो प्रक्रिया है इसको थोड़ा सा हमने आगे बढ़ा दिया है. चुनाव कमेटी की पहली बैठक आज समाप्त हुआ है दूसरा परिवर्तन संकल्प यात्रा का एक खाका बनाया गया है. जिसे एक दो दिनों अमलीजामा दिया जायेगा.
जदयू और आजसू से सीटों को लेकर जल्द होगी बातचीत, लोजपा का फैसला दिल्ली में
झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी की परिवर्तन यात्रा और चुनाव कमेटी का काम पैरेलल ट्रैक में चलते रहेगा और इस बीच में हम जनता दल यू और आजसू से सीटों को लेकर बातचीत कंप्लीट कर लेंगे, आजसू को लेकर फैसला दिल्ली में होगा. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता के पार्टी में शामिल होने की संभावना का संकेत देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव आने तक आप लोग देखते जाइए बहुत कुछ होगा और आपके हर सवाल का जवाब मिलता जाएगा.
झारखंड बीजेपी का एक ही मकसद है कि राज्य में सरकार बनाओ और विकास का रास्ता प्रशस्त करो. मुख्यमंत्री के द्वारा उत्पाद सिपाही भर्ती के दौर को तीन दिनों के लिए स्थगित किए जाने का स्वागत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर 15 से अधिक युवाओं की मौत हो जाएगी तो नेशनल मीडिया का यहां आना शुरू हो जाएगा और मानवाधिकार आयोग की टीम यहां पहुंचने लगेगी जाहिर तौर पर राज्य का बदनामी होगा. मैं नहीं चाहता हूं कि झारखंड की बदनामी हो यहां आकर के मेरा भी झारखंड से प्यार हो गया है. झारखंड में जातीय जनगणना के पक्ष में हम लोग हैं इसको लेकर कोई भी विरोध नहीं है बिहार में जातीय जनगणना हम लोगों ने कराया है. उन्होंने कहा कि असम में मैंने मुसलमान में जातीय गणना करना शुरू कर दिया है मुसलमान में भी जाति होती है मगर कर्नाटक में जातीय गणना कब शुरू होगी यह मैं खड़गे जी से पूछना चाहता हूं.