बीकानेर. जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के ढाणी लूणखां में सोमवार रात को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत गई. हादसे में 10 वर्षीय मासूम बालक निदाम और 8 साल की बच्ची शमशाद काल का ग्रास बन गए. घटना में 46 वर्षीय शरीफ खान ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप खीचड़ मौके पर पहुंचे.
दीवार किनारे बैठे थे तीनों : बताया जा रहा है कि घटना के वक्त शरीफ अपने पुत्र निदाम और दोहिती शमशाद के साथ दीवार किनारे बैठे थे कि अचानक कच्ची दीवार उन पर भरभराकर गिर गई. हादसे में मारे गए दोनों बच्चों के शवों को रात को ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिया. वहीं घटना में घायल शरीफ को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. मृतक शरीफ का शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम होगा.
इसे भी पढ़ें : निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, सात लोग घायल - wall collapsed in alwar
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर : वहीं घटना के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उधर घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. आसपास मौजूद लोगों ने शरीफ को मलबे से बाहर निकाला और उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.
इसे भी पढ़ें : मकान पर टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट की चपेट से मां व बेटी की मौके पर मौत - DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK