बालोतरा: जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. गाड़ी में आए कुछ लोगों ने टैक्सी में जा रही युवती को घसीटकर उतार लिया. बाद में उसके साथ मारपीट करते हुए वापस गाड़ी में डालकर ले गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. आरोप है कि युवती के लव मैरिज करने से नाराज परिजन उसे उठाकर ले गए. हालांकि लव मैरिज के बाद युवक-युवती को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के दौरान युवती के साथ पुलिसकर्मी साथ नहीं थे. इस बीच सोशल मीडिया पर युवती के अपहरण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों को शनिवार को आबूरोड से गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें एक महिला सहित नौ आरोपी हैं.
बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि सिवाना निवासी युवती और बालोतरा निवासी युवक ने लव मैरिज की थी. इससे युवती के परिवार वाले नाराज थे. युवती के पति ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ शुक्रवार को बालाजी मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान घर से कुछ दूर शनिदेव मंदिर के पास गाड़ी में आए लोगों ने पहले टैक्सी को टक्कर मारकर रुकवाया. इसके बाद गाड़ी से उतरकर आए लोगों ने टैक्सी से जबरन युवती को घसीटकर उतार लिया और मारपीट करते हुए स्कॉर्पियो में डालकर ले गए.
युवती के पति ने बताया कि उन्होंने 11 नवम्बर को लव मैरिज की थी. इसके बाद सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट गए थे. वहां हमें पुलिस प्रोटेक्शन का आदेश मिला था. इसके बाद 16 नवंबर को हम दोनों बालोतरा पुलिस अधीक्षक के यहां पेश हुए, जिस पर हमें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया. युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपनी पत्नी, मां और बहन के साथ बालाजी मंदिर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान पचपदरा रोड पर शनि मंदिर के पास यह घटना हुई. बदमाशों ने परिवार के लोगों से भी मारपीट की.
एडवोकेट हेतल चारण ने बताया कि उनके परिवादी ने 11 नवम्बर को आर्य समाज में फेरे लेकर शादी की थी. इसके साथ ही इन्होंने हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन भी लिया था. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन लेने के बाद भी युवक और युवती सुरक्षित नहीं है. बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: लव मैरिज से खफा चाचा और परिजनों ने भतीजी के ससुर व जेठ की हत्या की, चार लोग हिरासत में
घटना का वीडियो आया सामने: इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लोग टैक्सी से युवती को घसीटकर उतार रहे हैं और मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले जाते नजर आ रहे हैं. बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आबूरोड से पकड़े अपहर्ता: इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला के अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.बालोतरा के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि युवती के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. रेंज स्तरीय नाकाबंदी करवाकर विशेष टीमों का गठन कर तलाशी शुरू करवाई गई. पुलिस ने कार्रवाई की और अपहर्ताओं को आबूरोड से गिरफ्तार कर लिया. इनमें वारदात में शामिल मोहनलाल, यासीनखां, सुनिल कुमार, अजय कुमार, रूपाराम, जीवाराम, सुरेश, भगवान गहलोत और एक महिला सुशीला को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व वाहन को भी जब्त किया गया है.आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.