अंबाला: पूरे प्रदेश में नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगमों में गेट मीटिंग की जा रही है, जिसमें भारी संख्या में सभी कर्मचारी भाग ले रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि रुका हुआ वेतन कर्मचारियों को जल्द ही दिया जाए और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. इसी मांग को लेकर अंबाला में भी नगर पालिका के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस बीच मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधिकारी ने कल तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाले सभी कर्मचारियों के खाते में वेतन पहुंचाने का आश्वासन दिया. बता दें कि सोमवार को भी कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से इस संबंध में बातचीत की थी.
कर्मचारियों ने बताया कि इस गेट मीटिंग का मुख्य कारण सरकार के 8 फरवरी 2023 को जारी लेटर है, जिस पर अब तक सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है. ऐसे में सभी कर्मचारियों में भारी रोष दिखाई दिया और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
3 महीने से नहीं मिला वेतन : वहीं सेवाराम नगरपालिका कर्मचारी के उप प्रधान ने बताया कि नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी सफाई कर्मचारियों की अनदेखी कर रहे हैं. जो डोर टू डोर या नाइट ड्यूटी के कर्मचारी हैं, उनको लगभग 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया, जिसके कारण आज सब गेट मीटिंग में इकट्ठे हुए हैं. साथ ही कच्चे कर्मचारियों की एनडीसी भी रिलीज नहीं हुई है. कल हम कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि जल्द से जल्द इनको वेतन देने का प्रबंध करेंगे.
अधिकारी ने दिया आश्वासान: उन्होंने कहा हैं कि आज अधिकारियों ने भी कहा है कि कल इनके खाते में पेमेंट जाएगी. अगर वेतन नहीं मिलता है तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुंचकर नगर पालिका अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया और कहा कि कल तक सभी को पेमेंट पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की डायरेक्ट वॉर्निंग, मांगें नहीं मानी तो 24 दिसंबर को मंत्रियों के घरों का होगा घेराव