अजमेर: भाजपा अपना संगठन पर्व मना रही है. इसके तहत पार्टी में नए सिरे से गठन की कवायद की जा रही है. पार्टी में वार्ड अध्यक्ष से लेकर से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चयन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है. यह कहना है बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के संयोजक मोतीलाल मीणा का.
मीणा ने अजमेर में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ वैशाली नगर स्थित एक होटल में बैठक ली. उनके साथ राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल भी मौजूद रहे. बातचीत में संयोजक मीणा ने कहा कि पार्टी में संगठन पर्व का कार्य चल रहा है. मीणा ने बताया कि बीजेपी का संगठन पर्व पूरे देश में जारी है. इसके तहत बूथ स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से गठन होगा. बूथ समिति बनने के बाद बूथ अध्यक्ष बनेंगे और बूथ अध्यक्ष मिलकर मंडल अध्यक्ष का चयन करेंगे. सभी मंडल अध्यक्ष मिलकर जिला अध्यक्ष का चयन करेंगे. सभी जिला अध्यक्ष मिलकर प्रदेश अध्यक्ष का चयन करेंगे. वहीं सभी प्रदेश अध्यक्ष मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेंगे. संगठन में यह पूरी प्रक्रिया चुनावी दौर से गुजरती है, लेकिन इसको बीजेपी में चुनाव न कह कर संगठन पर्व कहा जाता है. इस पर्व को बीजेपी में उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
अजमेर में बेहतर रहा सदस्यता अभियान: उन्होंने बताया कि पार्टी में संगठन पर्व के तीन चरण चल रहे हैं. इसके तहत पहले चरण में पार्टी का प्राथमिक सदस्यता अभियान संपन्न हुआ है. इसके तहत अजमेर उत्तर में 75 हजार, अजमेर दक्षिण में 57 हजार सदस्य बन चुके है. अजमेर जिला सदस्यता अभियान की दृष्टि से प्रदेश के शीर्ष तीन चार जिलों की श्रेणी में आता है. पार्टी में संगठन पर्व का दूसरा चरण सक्रिय सदस्यता का चल रहा है. बैठक में प्राथमिक सदस्यता अभियान की समीक्षा और सक्रिय सदस्यता को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि ये सक्रिय सदस्य ही बाद में बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बनेंगे.
कांग्रेस नहीं है टक्कर में: बैठक में मौजूद राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर में बातचीत में दावा किया कि उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे. सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस कहीं भी टक्कर में नहीं है. मंत्री नागर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर उपचुनाव क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में हर वर्ग को खुश किया है. सरकार की नीतियों के आधार पर हम सभी सीटों को जीत रहे है.