जमशेदपुरः घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री बनने के बाद शहर पहुंचे. सोनारी स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना मेरी पहली प्रथमिकता होगी, जो हेमंत सोरेन सरकार का सपना भी है.
रामदास सोरेन झारखंड मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पहली बार सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर पहुंचने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह उनका स्वागत किया गया. मंत्री रामदास सोरेन कदमा में खुले वाहन से यात्रा करते हुए उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. उसके बाद साकची आई हॉस्पिटल के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र घाटशिला के धालभूमगढ़ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से रवाना हो गये.
इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फिर से मुझे मंत्री बनने का असवर प्राप्त हुआ ओर मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उसे अचछी तरह निभाना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शिक्षा के जरिये बेहतर भविष्य मिले इसके लिए पूरे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना मेरी प्राथमिकता है. सरकार ने राज्य में 4 हजार अतिरिक्त स्कूल खोलने का टारगेट रखा है, जिसमें शिक्षा और शिक्षक दोनों को अच्छा अवसर मिलेगा.
राहुल गांधी का आया कॉल, इसके बाद राधाकृष्ण किशोर बनाए गए मंत्री, जानिए क्या हुई बातचीत