ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप, पीएम मोदी के बयान का प्रमोद तिवारी का पलटवार,कहा- उनका मुस्लिम लीग से है पुराना नाता - Counterattack on Modi statement - COUNTERATTACK ON MODI STATEMENT

मिर्जापुर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप वाले PM मोदी के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि, उनका पुराना नाता है मुस्लिम लीग से

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:06 PM IST

मां विंध्यवासिनी की शरण में प्रमोद तिवारी

मिर्जापुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मंगलवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनकी तो पैदाइश रिश्ता है मुस्लिम लीग से. जब चुनाव हारने लगते हैं तो उन्हें हिंदू भी याद आते हैं और मुस्लिम भी याद आते हैं. इनका इतिहास देख लीजिए.

इनके नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिंध सरकार के मंत्री मंडल में शामिल थे. आडवाणी भी पाकिस्तान गए. वहां जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाए और सबसे बड़ा सर्टिफिकेट दिया की जिन्ना सबसे बड़ा सेकुलर थे. यही नहीं मोदी काबुल से लौटते समय बिना कार्यक्रम के लाहौर उतर गए. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के चरणों में झुके. कांग्रेस इंदिरा गांधी की पार्टी है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. मोदी तो चीन के सामने आंख मिलाकर भी बात नहीं कर पा रहे हैं.

रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कहा की, परंपरागत रूप से रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी चुनाव लड़ते आए हैं. यह दो सीट परिवार की है इसलिए छोड़ी गई है. जल्द ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे. इसमें कोई दुविधा नहीं है. वही उत्तर प्रदेश में कितनी सीट कांग्रेस जीत रही है. इसको लेकर कहा कि, मां विंध्यवासिनी की कृपा रहेगी तो हम इतनी सीटें जीतेंगे कि सरकार बना सकेंगे महागठबंधन की.


ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो, भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन

मां विंध्यवासिनी की शरण में प्रमोद तिवारी

मिर्जापुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मंगलवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनकी तो पैदाइश रिश्ता है मुस्लिम लीग से. जब चुनाव हारने लगते हैं तो उन्हें हिंदू भी याद आते हैं और मुस्लिम भी याद आते हैं. इनका इतिहास देख लीजिए.

इनके नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिंध सरकार के मंत्री मंडल में शामिल थे. आडवाणी भी पाकिस्तान गए. वहां जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाए और सबसे बड़ा सर्टिफिकेट दिया की जिन्ना सबसे बड़ा सेकुलर थे. यही नहीं मोदी काबुल से लौटते समय बिना कार्यक्रम के लाहौर उतर गए. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के चरणों में झुके. कांग्रेस इंदिरा गांधी की पार्टी है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. मोदी तो चीन के सामने आंख मिलाकर भी बात नहीं कर पा रहे हैं.

रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कहा की, परंपरागत रूप से रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी चुनाव लड़ते आए हैं. यह दो सीट परिवार की है इसलिए छोड़ी गई है. जल्द ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे. इसमें कोई दुविधा नहीं है. वही उत्तर प्रदेश में कितनी सीट कांग्रेस जीत रही है. इसको लेकर कहा कि, मां विंध्यवासिनी की कृपा रहेगी तो हम इतनी सीटें जीतेंगे कि सरकार बना सकेंगे महागठबंधन की.


ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो, भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.