ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कुंडा के ग्रामीणों को मिला पानी, पंचायत सचिव इधर से उधर - Impact of ETV Bharat - IMPACT OF ETV BHARAT

Impact of ETV Bharat news कुंडा ग्राम पंचायत में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद सरपंच और सचिव को फटकार लगी.दोनों ने मिलकर बंद पड़ी पानी टंकी को साफ करवाकर सप्लाई चालू करवाई.इसके साथ ही पंचायत सचिवों का भी तबादला किया गया है.Transfer of Panchayat Secretaries

Impact of ETV Bharat news
कुंडा के ग्रामीणों को मिला पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:41 PM IST

कवर्धा/पंडरिया : पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडा के ग्रामीण पिछले 8 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को फटकार लगाई है.एसडीएम ने सरपंच और सचिव को समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.

कुंडा के ग्रामीणों को मिला पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पानी टंकी हुई साफ, लोगों को मिला पानी : इसके बाद ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू और सचिव मानकुमार चन्द्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनीं पानी टंकी को साफ करवाकर चालू करवाया.इसके बाद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब हुआ. इसके साथ ही सड़क के किनारे पड़ी गंदगी, कूड़ा करकट समेत नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई करवाई गई है.

''आप लोगों ने ग्राम पंचायत कुंडा की समस्या को सही समय पर दिखाया. जिससे पानी और साफ सफाई की समस्या दूर हुई.''- राजकुमार,ग्रामीण

Impact of ETV Bharat news
पंचायत सचिव इधर से उधर (ETV Bharat Chhattisgarh)


कुंडा सचिव का तबादला : जिला पंचायत सीईओ ने रमेश कुमार शर्मा को कुंडा पंचायत सचिव बनाया है.वहीं तीन सचिवों का प्रभार इधर से उधर किया गया है. जिसमें लखनपुर कला ,कवर्धा में पदस्थ पंचायत सचिव को पंडरिया जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत कुंडा के लिए आदेश जारी किया गया है. कुंडा पंचायत के सचिव मानकुमार चन्द्राकर को संलग्न जनपद पंचायत पंडरिया में आदेशित किया गया है.

पंडरिया के कुंडा गांव में समस्याओं का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल, ग्रामीण परेशान

कवर्धा/पंडरिया : पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडा के ग्रामीण पिछले 8 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को फटकार लगाई है.एसडीएम ने सरपंच और सचिव को समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.

कुंडा के ग्रामीणों को मिला पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पानी टंकी हुई साफ, लोगों को मिला पानी : इसके बाद ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू और सचिव मानकुमार चन्द्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनीं पानी टंकी को साफ करवाकर चालू करवाया.इसके बाद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब हुआ. इसके साथ ही सड़क के किनारे पड़ी गंदगी, कूड़ा करकट समेत नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई करवाई गई है.

''आप लोगों ने ग्राम पंचायत कुंडा की समस्या को सही समय पर दिखाया. जिससे पानी और साफ सफाई की समस्या दूर हुई.''- राजकुमार,ग्रामीण

Impact of ETV Bharat news
पंचायत सचिव इधर से उधर (ETV Bharat Chhattisgarh)


कुंडा सचिव का तबादला : जिला पंचायत सीईओ ने रमेश कुमार शर्मा को कुंडा पंचायत सचिव बनाया है.वहीं तीन सचिवों का प्रभार इधर से उधर किया गया है. जिसमें लखनपुर कला ,कवर्धा में पदस्थ पंचायत सचिव को पंडरिया जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत कुंडा के लिए आदेश जारी किया गया है. कुंडा पंचायत के सचिव मानकुमार चन्द्राकर को संलग्न जनपद पंचायत पंडरिया में आदेशित किया गया है.

पंडरिया के कुंडा गांव में समस्याओं का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल, ग्रामीण परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.