ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर; कछुए को जिंदा जलाने के आरोपी भेजे गए जेल, पहले पुलिस ने तस्करों को पकड़कर दिया था छोड़ - IMPACT OF ETV BHARAT NEWS

ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. सहारनपुर में वन्य जीव तस्करों ने एक कछुआ को जिंदा जलाकर खा गए और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन उनपर सिर्फ मामूली धारा लगाकर छोड़ दिया. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था.जिसका असर देखने को मिला

सलाखों के पीछे आरोपी स्मगलर
सलाखों के पीछे आरोपी स्मगलर (Photo Credit ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 5:09 PM IST

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर (VIDEO Credit ETV BHARAT)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. कछुए को जिंदा जलाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित करने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. और अधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद कछुए को जलाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. आनन फानन में देवबंद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सभी धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

कछुए को जिंदा जलाने की लाइव तस्वीर वायरल (VIDEO Credit ETV BHARAT)

बता दें कि, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो देवबंद इलाके के रणसुआ निवासी दो युवक कछुए को जिंदा जला रहे थे. वायरल वीडियो की जांच के लिए संबंधित पुलिस चौंकी इंचार्ज खूब सिंह से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. जबकि ETV भारत की पड़ताल पता चला कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ETV भारत की खबर पर संज्ञान लिया और संबधित थाना पुलिस को कछुए को जिंदा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, एसएसपी के निर्देश पर थाना देवबंद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अभियुक्त पहले भी वन्य जीव तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :VIDEO:बेजुबान के साथ दरिंदगी; सहारनपुर में कछुए को जिंदा जलाया, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ा

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर (VIDEO Credit ETV BHARAT)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. कछुए को जिंदा जलाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित करने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. और अधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद कछुए को जलाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. आनन फानन में देवबंद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सभी धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

कछुए को जिंदा जलाने की लाइव तस्वीर वायरल (VIDEO Credit ETV BHARAT)

बता दें कि, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो देवबंद इलाके के रणसुआ निवासी दो युवक कछुए को जिंदा जला रहे थे. वायरल वीडियो की जांच के लिए संबंधित पुलिस चौंकी इंचार्ज खूब सिंह से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. जबकि ETV भारत की पड़ताल पता चला कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ETV भारत की खबर पर संज्ञान लिया और संबधित थाना पुलिस को कछुए को जिंदा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, एसएसपी के निर्देश पर थाना देवबंद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अभियुक्त पहले भी वन्य जीव तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :VIDEO:बेजुबान के साथ दरिंदगी; सहारनपुर में कछुए को जिंदा जलाया, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.