नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से कई इलाकों में बारिश हुई. इससे गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगहों पर पानी भर गया. मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि राजधानी दिल्ली में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कल सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.93 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह आद्रता 57% दर्ज की गई.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद बुधवार और गुरुवार 21 और 22 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
दोनों दिन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 23 से 25 अगस्त तक बारिश हल्की रहेगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 स 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली के 5 जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश
- दिल्ली के 9 जिलों में से 5 जिलों में अच्छी बारिश हुई है.
- अगस्त में 11 साल बाद इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली है.
- उत्तरी दिल्ली में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
- दक्षिणी दिल्ली की तो यहां 23 फीसदी बारिश कम हुई है.
- 28 जून को आए मानसून पर इतनी बारिश हुई कि 88 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
- दिल्ली के चार जिलों में कम बारिश हुई है.
दिल्ली की ऐसी है हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 62, गुरुग्राम 112, गाजियाबाद में 74, ग्रेटर नोएडा में 67 और नोएडा में 71 रैंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में सबसे अधिक AQI लेवल बना हुआ है. द्वारका सेक्टर 8 में 120, जहांगीरपुरी में 105, आनंद विहार में 137 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
अलीपुर में 45, शादीपुर में 82, एनएसआईटी द्वारका में 88 सिरी फोर्ट में 64, आरके पुरम में 58, पंजाबी बाग में 73, आया नगर में 52, नॉर्थ कैंपस डीयू में 56, पूषा में 88, आईजीआई एयरपोर्ट में 85, नेहरू नगर में 65, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 68, रोहिणी में 77, सोनिया बिहार में 64, नजफगढ़ में 44, नरेला में 43, ओखला फेस टू में 82, बवाना में 64, मुंडका में 39, दिलशाद गार्डन 69, चांदनी चौक में 81, बुराड़ी क्रॉसिंग में 73, न्यू मोती बाग में 56 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कुछ घंटों की बारिश में फिर डूबी दिल्ली! सड़कों पर कमर तक पानी, मिंटो रोड पर ऑटो डूबा