नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में इस समय मॉनसून का दौर है, हालांकि बारिश के बाद उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जल भराव की समस्या से भी लोग परेशान हो जाते हैं.
वहीं, शनिवार को 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा वहीं शनिवार को यह 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. अभी के मौसम में यह सामान्य है.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत करीब दर्जन भर राज्यों में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद तेज हवा के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है. रविवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है. IMD के अनुसार कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं, आने वाले चार-पांच दिन राजधानी में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली की ऐसी रहेगी हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 92, गुरुग्राम में 92, गाजियाबाद में 87, ग्रेटर नोएडा में 78, नोएडा में 68 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
आरके पुरम में 117, द्वारका सेक्टर 8 में 119, सोनिया विहार में 105, जहांगीरपुरी में 120, रोहिणी में 110, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 126, वजीरपुर में 112, मुंडका में 139, आनंद विहार में 140, चांदनी चौक में 140 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
अलीपुर में 90, शादीपुर में 83, एनएसआईटी द्वारका में 62, आईटीओ में 73, मंदिर मार्ग में 73, पंजाबी बाग में 99, आया नगर में 71, लोधी रोड में 58, पूसा में 74, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 64, नेहरू नगर में 86, पटपड़गंज में 96, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 74, अशोक विहार 79, दिलशाद गार्डन में 84, बुराड़ी क्रॉसिंग में 83, श्री अरविंदो मार्ग में 80, बवाना में 87, ओखला फेस 2 में 75, नरेला में 89, नजफगढ़ में 63, विवेक विहार में 93 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बिना बरसे लौट जा रहे बदरा, उमस से लोग बेहाल, जानिए- मौसम विभाग ने कब बताई है बारिश की डेट?