नई दिल्ली: दिल्ली के लोग उमस गर्मी से परेशान हैं. लेकिन आने वाले कुछ दिन राहत भरे होने वाले हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम बुधवार से बदलाव नजर आने लगेगा. बुधवार को एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी का अनुमान है. इसके बाद बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, वहीं, शनिवार को फिर से बादल छाए रहेंगे बूंदाबांदी हो सकती है.
बारिश से तापमान में आएगी गिरावट: आज अधिकतम तापमान 37.4, तो न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 27 और 28 सितंबर को और राहत मिलेगी, अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25-24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, ऐसे में राहत मुमकिन है. हालांकि, सितंबर आखिर में फिर से तापमान बढ़ेगा.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से अभी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. इसलिए अगले चार दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञानी का कहना है कि पूर्वी हवा मजबूत हुई है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसका प्रभाव राजधानी में भी दिखेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के इन इलाकों में कल 18 घंटे तक नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें इंतजाम
दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 77, गुरुग्राम 111, गाजियाबाद में 281, ग्रेटर नोएडा में 258 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 454 बना हुआ है. जो की खतरनाक श्रेणी में आता है. जबकि दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- नजफगढ़, साउथ जोन और करोल बाग में तेजी से फैल रहा डेंगू, 23 दिन में दिल्ली में 651 मरीज