ETV Bharat / state

एक्शन मोड में पुलिस और एक्साइज विभाग, करनाल जिले में भारी मात्रा में कच्ची शराब और हजारों लीटर लाहन बरामद - Raw liquor seized in Karnal

Liquor Recovered in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले के सग्गा गांव में पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को मौके से हजारों लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.

Liquor Recovered in Karnal
करनाल में कच्ची शराब बरामद.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 8:09 AM IST

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. चुनावों के दिनों में इतनी भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद होना एक्साइज और पुलिस विभाग के लिए एक कामयाबी है. वहीं, जिन घरों में शराब बनती है उनके घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी ये छापेमारी जारी रहेगी, लेकिन ये समझना होगा कि ये शराब पीने वाले मौत को खुद दावत दे रहे हैं. क्योंकि इस शराब की कोई गुणवत्ता नहीं होती और इसके पीने के बाद कभी भी हालत खराब हो सकती है.

करनाल में कच्ची शराब बरामद: इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग 4 घरों में जब पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम पहुंची तो देखा कि हर घर में कच्ची शराब बनाई जा रही है. इस कच्ची शराब बनाने के लिए जिस चीज की जरूरत होती है वो लाहन होता है. टीम ने मौके पर हजारों लीटर लाहन बरामद किया. वहीं, दूसरी तरफ कच्ची शराब जो बनकर तैयार हो गई थी, उसे बोतलों में भरकर रखा गया था. पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने कच्ची शराब और लाहन बरामद कर लिया है. इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने के लिए जितने समान मौके मिले उसे भी बरामद कर लिया.

Liquor Recovered in Karnal
करनाल में कच्ची शराब बरामद

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: डीएसपी विजय कुमार ने कहा "खेतों में एक डेरा है. सग्गा इलाका लगता है. इस समय आचार संहिता भी लगी हुई है. इसलिए हमारी सभी पुलिस एक्टिव है. जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है. हमें सूचना मिली थी की कच्ची दारू निकालने का काम किया जा रहा है. सूचना मिलने पर हम लोग यहां पहुंचे तो मौके से सारा सामान बरामद किए. हम लगातार छानबीन कर रहे हैं. इस मामले में जांच चल रही है, नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

Liquor Recovered in Karnal
कच्ची शराब बनाकर अलग-अलग जगह सप्लाई.

महिलाएं बना रही थीं शराब: वहीं, इस मामले में एक्साइज विभाग इंस्पेक्टर नरेंद्र ने कहा "हमारे पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है. इसके बाद हमने टीम के साथ मुआयना किया, इसमें डीएसपी, एसएचओ तरावड़ी और हमारी टीम शामिल थी. संयुक्त छापेमारी में चारों घरों से लाहन, 17 बोतल शराब बरामद हुई है. इस दौरान कम से कम 1000 लीटर लाहन बरामद किया है. इसकी कोई डिग्री नहीं होती. यह शत-प्रतिशत जानलेवा होती है. यमुनानगर से जैसे कांड हुआ, यह जहरीली भी हो सकती है, इससे कुछ भी हो सकता है. हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जितना संभव हो सकेगा हम इस चीज को रोकेंगे. चारों घरों में विधवा महिलाएं मिली हैं. फिलहाल तफ्तीश जारी है."

Liquor Recovered in Karnal
पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई.

यमुनानगर में गई थी कई लोगों की जान: करनाल के तरावड़ी के सग्गा गांव में जो डेरे बने हुए हैं, वहां पर घरों में एक्साइज विभाग और पुलिस की टीम एक ज्वाइंट छापेमारी की. महिलाएं घरों में कच्ची शराब तैयार करती थीं, जिसे अलग अलग-जगहों पर सप्लाई किया था. हैरानी की बात यह है कि छापेमारी के वक्त पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को मौके पर महिला कच्ची शराब तैयार करते हुए मिली. गौर रहे कि अवैध शराब के चलते यमुनानगर में कई लोगों की जान चली गई थी और कई परिवार तबाह हो गए थे.

ये भी पढ़ें: ये इश्क़ नहीं आसां...शादी के नाम पर झारखंड की युवती को मिला धोखा, अस्पताल में अबॉर्शन के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: पंचकूला में ऑनलाइन फ्रॉड के बाद सोने के सिक्के खरीदकर बेचते थे बदमाश, मुंबई से महिला समेत 2 गिरफ्तार

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. चुनावों के दिनों में इतनी भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद होना एक्साइज और पुलिस विभाग के लिए एक कामयाबी है. वहीं, जिन घरों में शराब बनती है उनके घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी ये छापेमारी जारी रहेगी, लेकिन ये समझना होगा कि ये शराब पीने वाले मौत को खुद दावत दे रहे हैं. क्योंकि इस शराब की कोई गुणवत्ता नहीं होती और इसके पीने के बाद कभी भी हालत खराब हो सकती है.

करनाल में कच्ची शराब बरामद: इस छापेमारी के दौरान अलग-अलग 4 घरों में जब पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम पहुंची तो देखा कि हर घर में कच्ची शराब बनाई जा रही है. इस कच्ची शराब बनाने के लिए जिस चीज की जरूरत होती है वो लाहन होता है. टीम ने मौके पर हजारों लीटर लाहन बरामद किया. वहीं, दूसरी तरफ कच्ची शराब जो बनकर तैयार हो गई थी, उसे बोतलों में भरकर रखा गया था. पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने कच्ची शराब और लाहन बरामद कर लिया है. इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने के लिए जितने समान मौके मिले उसे भी बरामद कर लिया.

Liquor Recovered in Karnal
करनाल में कच्ची शराब बरामद

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: डीएसपी विजय कुमार ने कहा "खेतों में एक डेरा है. सग्गा इलाका लगता है. इस समय आचार संहिता भी लगी हुई है. इसलिए हमारी सभी पुलिस एक्टिव है. जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं. विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है. हमें सूचना मिली थी की कच्ची दारू निकालने का काम किया जा रहा है. सूचना मिलने पर हम लोग यहां पहुंचे तो मौके से सारा सामान बरामद किए. हम लगातार छानबीन कर रहे हैं. इस मामले में जांच चल रही है, नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

Liquor Recovered in Karnal
कच्ची शराब बनाकर अलग-अलग जगह सप्लाई.

महिलाएं बना रही थीं शराब: वहीं, इस मामले में एक्साइज विभाग इंस्पेक्टर नरेंद्र ने कहा "हमारे पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है. इसके बाद हमने टीम के साथ मुआयना किया, इसमें डीएसपी, एसएचओ तरावड़ी और हमारी टीम शामिल थी. संयुक्त छापेमारी में चारों घरों से लाहन, 17 बोतल शराब बरामद हुई है. इस दौरान कम से कम 1000 लीटर लाहन बरामद किया है. इसकी कोई डिग्री नहीं होती. यह शत-प्रतिशत जानलेवा होती है. यमुनानगर से जैसे कांड हुआ, यह जहरीली भी हो सकती है, इससे कुछ भी हो सकता है. हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जितना संभव हो सकेगा हम इस चीज को रोकेंगे. चारों घरों में विधवा महिलाएं मिली हैं. फिलहाल तफ्तीश जारी है."

Liquor Recovered in Karnal
पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई.

यमुनानगर में गई थी कई लोगों की जान: करनाल के तरावड़ी के सग्गा गांव में जो डेरे बने हुए हैं, वहां पर घरों में एक्साइज विभाग और पुलिस की टीम एक ज्वाइंट छापेमारी की. महिलाएं घरों में कच्ची शराब तैयार करती थीं, जिसे अलग अलग-जगहों पर सप्लाई किया था. हैरानी की बात यह है कि छापेमारी के वक्त पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को मौके पर महिला कच्ची शराब तैयार करते हुए मिली. गौर रहे कि अवैध शराब के चलते यमुनानगर में कई लोगों की जान चली गई थी और कई परिवार तबाह हो गए थे.

ये भी पढ़ें: ये इश्क़ नहीं आसां...शादी के नाम पर झारखंड की युवती को मिला धोखा, अस्पताल में अबॉर्शन के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: पंचकूला में ऑनलाइन फ्रॉड के बाद सोने के सिक्के खरीदकर बेचते थे बदमाश, मुंबई से महिला समेत 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.