ETV Bharat / state

हरियाणा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, वेपन्स देख फटी रह गई पुलिस की आंखें - NUH ILLEGAL WEAPONS FACTORY BUSTED

हरियाणा के नूंह में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

Illegal weapons manufacturing factory busted in Nuh
नूंह में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 7:19 PM IST

नूंह : हरियाणा के नूंह में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों और हथियार बनाने के औजारों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा : नूंह के सीआईए पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ठिकाने से 4 तमंचे, 1 रिवॉल्वर, 5 कारतूस सहित अवैध हथियार बनाने के अनेक औजार और उपकरण भी बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान अब्दुल्ला पुत्र रोशन खान निवासी आंधाकी थाना बिछोर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा के नूंह में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

पुलिस ने दबोचा : डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुन्हाना सीआईए की एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए होडल रोड ट्रक मार्केट पुन्हाना में मौजूद थी. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अब्दुल्ला निवासी आंधाकी थाना बिछोर अवैध हथियार लेकर घीडा मोड़ पर बेचने के लिए खड़ा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देते हुए एक शख्स को दबोचा, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान अब्दुल्ला के रूप में कराई. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी तमंचा भी मिला.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया : जब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो अवैध हथियारों को बनाने, मरम्मत कर बेचने का काम करता है. अब्दुल्ला से पूछताछ के आधार पर एक और ठिकाने से तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक रिवॉल्वर, हथियार बनाने के औजार छोटा सिलेंडर, प्लास, पेचकस ग्राइंडर, कटर, छेनी, गैस पंप, दो देशी नाल, लोअर बॉडी, ड्रिल मशीन भी बरामद की गई है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 190 करोड़ रुपए में हुई डील, 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी लगी

ये भी पढ़ें : "बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी

नूंह : हरियाणा के नूंह में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों और हथियार बनाने के औजारों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा : नूंह के सीआईए पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ठिकाने से 4 तमंचे, 1 रिवॉल्वर, 5 कारतूस सहित अवैध हथियार बनाने के अनेक औजार और उपकरण भी बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान अब्दुल्ला पुत्र रोशन खान निवासी आंधाकी थाना बिछोर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा के नूंह में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

पुलिस ने दबोचा : डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुन्हाना सीआईए की एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए होडल रोड ट्रक मार्केट पुन्हाना में मौजूद थी. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अब्दुल्ला निवासी आंधाकी थाना बिछोर अवैध हथियार लेकर घीडा मोड़ पर बेचने के लिए खड़ा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देते हुए एक शख्स को दबोचा, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान अब्दुल्ला के रूप में कराई. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी तमंचा भी मिला.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया : जब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो अवैध हथियारों को बनाने, मरम्मत कर बेचने का काम करता है. अब्दुल्ला से पूछताछ के आधार पर एक और ठिकाने से तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक रिवॉल्वर, हथियार बनाने के औजार छोटा सिलेंडर, प्लास, पेचकस ग्राइंडर, कटर, छेनी, गैस पंप, दो देशी नाल, लोअर बॉडी, ड्रिल मशीन भी बरामद की गई है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 190 करोड़ रुपए में हुई डील, 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी लगी

ये भी पढ़ें : "बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.