बूंदी. कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस पर फायरिंग के एक आरोपी की अवैध सम्पति पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर फिरवा दिया. आरोपी हिण्डोली के बासनी गांव निवासी रामराज मीणा ने गत दिनों उसे गिरफ्तार करने आई पुलिस पर फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था. बाद मं पुलिस की मोटरसाइकिल से ही परिवार सहित जंगलों में फरार हो गया था.
थानाधिकारी हिंडोली पवन मीणा ने बताया कि सोमवार अल सुबह वे हिण्डोली एसडीएम विनोद मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप और डीएसपी धनश्याम मीणा के साथ भारी जाप्ते के साथ बासनी गांव पहुंचे और आरोपी की अवैध प्रॉपर्टी को चार बुलडोजरों की मदद से ध्वस्त कर दिया. आरोपी ने वन विभाग और सिवायचक भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर रखा था. इसे प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया.उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.
पढ़ें: यहां जमकर गरजा बुलडोजर, अस्थाई-स्थाई अधिकरण को किया ध्वस्त, दुकानदारों से हुई नोकझोंक
बूंदी जिले में पहली कार्रवाई: जिले में अपराधी की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की इस तरह की यह पहली कार्रवाई है. बता दें कि भजनलाल सरकार ने शपथ ग्रहण के तुंरत बाद ही प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया था. उसी के तहत यह कार्रवाई हो रही है.
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी ने वन विभाग और सिवायचक भूमि पर जबरन कब्जा कर पक्का मकान व पक्के निर्माण कर रखे थे. इन्हें चार बुलडोजर की सहायता से गिराया गया. पुलिस ने प्रशासन के साथ कार्रवाई करते हुए अपराधी का मकान, भूसा बढ़ाने का गोदाम, जमीन पर की गई चार दीवारी, एनिकट व कुएं को ध्वस्त कर दिया.