नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जाम एक प्रमुख समस्या है. इसकी सबसे बड़ी वजह कई इलाकों में चल रही अवैध पार्किंग है. नेताजी सुभाष मार्ग लाल किला यहां पर अवैध गाड़ियों की पार्किंग की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि यहां पर पटरियों के ऊपर भी लोगों को गाड़ी खड़ी मिलती है.
इससे भी ज्यादा अचंभित करने वाली बात यह है कि जो बस स्टॉप यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं, वह अब अवैध गाड़ी की पार्किंग हो रही है. बस स्टॉप के ठीक आगे अवैध गाड़ियों की पार्किंग की वजह से बस अंदर नहीं आ पाती. लोगों को बस की प्रतीक्षा सड़क पर करनी पड़ती है. यहां पर एक नहीं चार-चार लाइनों में गाड़ियां खड़ी होती है. बस का इंतजार करने वाले यात्री सड़क पर आकर बस की प्रतीक्षा करते हैं. उसकी वजह से सड़क काफी भीड़ हो जाती है और यहां अक्सर जाम लग जाता है.
इस समस्या से लोग काफी परेशान हैं, लेकिन शायद प्रशासन आंखें मूंदकर सो रहा है. यहां पर बाकायदा नो स्टॉपिंग जो स्टैंडिंग का भी बोर्ड लगा है उसके बावजूद अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग हो रही है. यहां सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होती है, जो अपने साथ छोटे बच्चे को लेकर आते हैं. लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और पुलिस महज खाना पूर्ति कर रही है. लोगों का कहना है कि आखिर इस बस स्टैंड का क्या फायदा है. जब हमे बस पकड़ने के लिए सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ता है.