ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद - Illegal Liquor Smuggler Arrest

illegal Liquor Smuggler Arrest: साऊथ दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी. स्ट्रैटेजी के तहत तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 30 साल बताई जा रही है, आरोपी नरेश कुमार पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपों के कब्जे से 52 कार्टन शराब बरामद की गई है जिसमें 2600 क्वार्टर शराब पाई गई.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले में पुलिस कर्मियों को अवैध शराब की बिक्री और अपराध पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया है जिसके बाद एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी धीरज मेहलावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर दयानंद,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश,हेड कांस्टेबल नरेंद्र,हेड कांस्टेबल पंकज,हेड कांस्टेबल रोशन,हेड कांस्टेबल परमजीत,हेड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल खोइचंग बी ऐमोल को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- मौसम: दिल्ली में दो दिन मौसम रहेगा सुहाना, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार

पुलिस टीम को मुखबिर की जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों की आवाजाही के रास्तों को चिन्हित किया गया और कई जगह जाल बिछाए गए. टीम के प्रयास तब सफल हुए, एक गुप्त सूचना मिली कि असोला गांव बांध रोड पर शराब की बिक्री के लिए एक व्यक्ति आएगा. जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. टीम ने असोला गांव बांध रोड के पास एक जाल बिछाया. मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने एक पैदल व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए देखा संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस की मौजूदगी को भांपकर उसने भागने की कोशिश की हालांकि सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- 33 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था लूटपाट का आरोपी, अब जाकर पकड़ में आया

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 30 साल बताई जा रही है, आरोपी नरेश कुमार पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपों के कब्जे से 52 कार्टन शराब बरामद की गई है जिसमें 2600 क्वार्टर शराब पाई गई.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले में पुलिस कर्मियों को अवैध शराब की बिक्री और अपराध पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया है जिसके बाद एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी धीरज मेहलावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर दयानंद,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश,हेड कांस्टेबल नरेंद्र,हेड कांस्टेबल पंकज,हेड कांस्टेबल रोशन,हेड कांस्टेबल परमजीत,हेड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल खोइचंग बी ऐमोल को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- मौसम: दिल्ली में दो दिन मौसम रहेगा सुहाना, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार

पुलिस टीम को मुखबिर की जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों की आवाजाही के रास्तों को चिन्हित किया गया और कई जगह जाल बिछाए गए. टीम के प्रयास तब सफल हुए, एक गुप्त सूचना मिली कि असोला गांव बांध रोड पर शराब की बिक्री के लिए एक व्यक्ति आएगा. जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. टीम ने असोला गांव बांध रोड के पास एक जाल बिछाया. मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने एक पैदल व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए देखा संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस की मौजूदगी को भांपकर उसने भागने की कोशिश की हालांकि सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. प्लास्टिक की थैली की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- 33 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था लूटपाट का आरोपी, अब जाकर पकड़ में आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.