ETV Bharat / state

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 675 लीटर अवैध शराब सहित कई सामग्री बरामद - Liquor Factory Busted In Bokaro

Excise department action in Bokaro.अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बोकारो में बड़ी कार्रवाई की है. बोकारो में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस दौरान सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त की गई है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/07-April-2024/21168336_l.png
Illegal Liquor Factory In Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 10:26 PM IST

बोकारो: डीसी जाधव विजया नारायण राव के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने रविवार को जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह के नूतनडीह गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांड की 675 लीटर विदेशी शराब, 500 लीटर 3 ड्राम में तैयार रंगीन शराब, 9 पानी के जार में 180 लीटर शराब,विभिन्न ब्रांड के 4000 लेबल और चार हजार ढक्कन, 500 पीस नकली होलोग्राम आदि बरामद किया है.

उत्पाद निरीक्षक ने की कार्रवाई की पुष्टि

इस कार्रवाई की पुष्टि उत्पाद निरीक्षक संजीत देव ने की है. उन्होंने बताया कि नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई थी. विधिवत तलाशी के क्रम में चहारदीवारी के अंदर बने एक कमरे और जमीन के अंदर छिपाकर गाड़े हुए ड्रम के अंदर बोरे में रखी विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है. विभाग ने अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की है.

लगभग आधा दर्जन अवैध शराब फैक्ट्रियां बोकारो में है संचालित!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में छोटी-बड़ी लगभग आधा दर्जन अवैध शराब फैक्ट्री संचालित है. अवैध रूप से तैयार शराब को लाइन होटलों के अलावा शराब दुकानों में भी खपाया जा रहा है. उत्पाद विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है, लेकिन सीमित संसाधन के कारण व्यापक रूप से कर्रवाई नहीं हो पा रही है. इधर, डीसी जाधव विजया नारायण राव ने अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

बोकारो: डीसी जाधव विजया नारायण राव के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने रविवार को जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह के नूतनडीह गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांड की 675 लीटर विदेशी शराब, 500 लीटर 3 ड्राम में तैयार रंगीन शराब, 9 पानी के जार में 180 लीटर शराब,विभिन्न ब्रांड के 4000 लेबल और चार हजार ढक्कन, 500 पीस नकली होलोग्राम आदि बरामद किया है.

उत्पाद निरीक्षक ने की कार्रवाई की पुष्टि

इस कार्रवाई की पुष्टि उत्पाद निरीक्षक संजीत देव ने की है. उन्होंने बताया कि नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई थी. विधिवत तलाशी के क्रम में चहारदीवारी के अंदर बने एक कमरे और जमीन के अंदर छिपाकर गाड़े हुए ड्रम के अंदर बोरे में रखी विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है. विभाग ने अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की है.

लगभग आधा दर्जन अवैध शराब फैक्ट्रियां बोकारो में है संचालित!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में छोटी-बड़ी लगभग आधा दर्जन अवैध शराब फैक्ट्री संचालित है. अवैध रूप से तैयार शराब को लाइन होटलों के अलावा शराब दुकानों में भी खपाया जा रहा है. उत्पाद विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है, लेकिन सीमित संसाधन के कारण व्यापक रूप से कर्रवाई नहीं हो पा रही है. इधर, डीसी जाधव विजया नारायण राव ने अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का आईजी ने किया निरीक्षण, अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश - Liquor Factory Busted In Bokaro

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों की नकली शराब जब्त, 20 हजार लीटर स्प्रिट बरामद - Illegal Liquor Factory Bokaro

बोकारोः अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार आबकारी विभाग ने मारा छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.