ETV Bharat / state

नोएडा के रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब, 4 लोग गिरफ्तार - noida action on illegal liquor - NOIDA ACTION ON ILLEGAL LIQUOR

action on illegal liquor served : नोएडा के सेक्टर-132 स्थित बुराश रेस्टोरेन्ट में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. विभाग को यहां मुखबिर से अवैध शराब परोसे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार कर 55 बोतल शराब जब्त किया है.

नोएडा के रेस्टोरेंट में 55 बोतल शराब जब्त
नोएडा के रेस्टोरेंट में 55 बोतल शराब जब्त
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर आबकारी विभाग एक्शन में है और लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर-132 में लाइसेंस में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेंट में शराब परोसने वाले मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से छेड़छाड़ कर बनाये गये फर्जी लाइसेंस और 55 बोतल शराब की बरामद की गई है.

नोएडा के सेक्टर-132 स्थित गांव रोहिल्लापुर नोएडा स्थित "बुराश रेस्टोरेन्ट" में परोसी जा रही अवैध शराब की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने देर रात संयुक्त रूप से छापा मारकर रेस्टोरेन्ट के मैनेजर आलोक झा, धर्मवीर कुमार सोनू और मणिपुर निवासी थांगलेनहाऊ चोंगलोई को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर FL11 लाइसेंस को असली के रूप में दर्शाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिना वैध लाइसेंस के रेस्टोरेन्ट में शराब का सेवन कराया जा रहा था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के महरौली से 989 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब बरामदः नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर काउंटर के पास नीचे एक प्लास्टिक के कट्टे में 26 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा प्रीमियम बीयर, 330 एमएल 25 बोतल बीरा व्हाइट बीयर, 330 एमएल फार सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली, जैकब क्रिक व्हाइट वाइन 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल और सुला ब्रांड की रेड वाइन, 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल बरामद किया गया.

बरामद शराब के बारे में पूछा गया तो काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हम इसको बेचकर मुनाफा कमाते हैं. बरामद 26 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा प्रीमियम बीयर में से तीव्रता परीक्षण हेतु 2 बोतल बीयर को बतौर नमूना सील किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों और लाइसेंस पर अंकित प्रणव जैन रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता और आबाकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 126 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध शराब से भरी कैंटर को किया जब्त, चालक फरार

नई दिल्ली/नोएडा : लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर आबकारी विभाग एक्शन में है और लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर-132 में लाइसेंस में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेंट में शराब परोसने वाले मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से छेड़छाड़ कर बनाये गये फर्जी लाइसेंस और 55 बोतल शराब की बरामद की गई है.

नोएडा के सेक्टर-132 स्थित गांव रोहिल्लापुर नोएडा स्थित "बुराश रेस्टोरेन्ट" में परोसी जा रही अवैध शराब की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने देर रात संयुक्त रूप से छापा मारकर रेस्टोरेन्ट के मैनेजर आलोक झा, धर्मवीर कुमार सोनू और मणिपुर निवासी थांगलेनहाऊ चोंगलोई को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर FL11 लाइसेंस को असली के रूप में दर्शाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिना वैध लाइसेंस के रेस्टोरेन्ट में शराब का सेवन कराया जा रहा था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के महरौली से 989 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब बरामदः नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर काउंटर के पास नीचे एक प्लास्टिक के कट्टे में 26 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा प्रीमियम बीयर, 330 एमएल 25 बोतल बीरा व्हाइट बीयर, 330 एमएल फार सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली, जैकब क्रिक व्हाइट वाइन 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल और सुला ब्रांड की रेड वाइन, 750 एमएल की एक सीलबंद और आधी भरी हुई बोतल बरामद किया गया.

बरामद शराब के बारे में पूछा गया तो काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हम इसको बेचकर मुनाफा कमाते हैं. बरामद 26 बोतल कोरोना एक्स्ट्रा प्रीमियम बीयर में से तीव्रता परीक्षण हेतु 2 बोतल बीयर को बतौर नमूना सील किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों और लाइसेंस पर अंकित प्रणव जैन रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता और आबाकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 126 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध शराब से भरी कैंटर को किया जब्त, चालक फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.