नूंह: नूंह जिला के रोजका मेव के अंतर्गत चार गांवों में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने अवैध तौर पर बनाये जा रहे मकानों को तुड़वा दिया. इन गांवों में अवैध रूप से कॉलोनियां बनायी जा रही थी. राजस्व क्षेत्र गजरपुर,कोराली,रूपाहेड़ी और हिरमथला में भारी पुलिस बल के बीच अभियान चलाकर मकानों को ध्वस्त किया गया.
अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर: नूंह जिले में अवैध तौर पर विकसित हो रही कॉलोनियों में प्रशासन ने कार्रवाई की. जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि इंडरी खंड के गांव कोराली में अवैध रूप से विकसित की जा रही आठ एकड़ की कॉलोनी में एक चारदीवारी, एक निर्माणाधीन भवन, एक डीपीसी और डीलर कार्यालय के साथ ही रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा गांव गजरपुर राजस्व क्षेत्र में चार एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी में एक डीपीसी, डीबीएम रोड पर तोड़फोड़ की गई है. रूपाहेड़ी राजस्व क्षेत्र में 10 एकड़ से अधिक में विकसित की जा रही कॉलोनी में भूमाफियाओं के कार्यालय सहित रोड नेटवर्क को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया. इसी प्रकार हिरमथला के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के आसपास दो एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी में छह डीपीसी और रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया.
प्रशासन की अपील: जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने लोगों से अपील है कि कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले पूरी तहकीकात कर ले कि कहीं भूमाफिया आपको गलत प्लॉट तो नहीं बेच रहा है. प्लॉट खरीदने से पहले हमारे विभाग से संपर्क अवश्य करें.