नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के हरित विहार में काम कर रहे मजदूर इन दिनों काफी परेशान है. यहां इलाके में जगह-जगह अवैध रूप से चल रहे नशे के व्यापार के चलते मजदूरों से पैसे मांगे जाते हैं और ना देने पर उन पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. कई बार उनकी जान भी चली जा रही है. ताजा मामला बीती रात का है, जहां नशे के लिए बदमाशों ने मजदूरों से पैसे मांगे. नहीं देने पर उन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इसमें तीन मजदूर घायल हो गए. इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज जारी है. जबकि एक मजदूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने निर्मानाधीन इमारत में काम करने वाले तीन मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमला किया. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सैकड़ों मजदूरों ने बुधवार को सड़क जाम कर बुराड़ी थाने का घेराव किया. वहीं आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है. मामले में ये भी जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने 22 मार्च को ही इस अवैध निर्माण की जानकारी नगर निगम को दे दी थी. इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण नहीं रोका गया और इस अवैध निर्माण में काम करने वाले मजदूर के साथ वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई.
ये भी पढ़ें : शाहदरा में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा - Youth Murder In Shahdara
हालांकि, उत्तरी जिला से डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी भी मजदूर संघ पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहा है. इसको लेकर सैकड़ों मजदूरों ने बुराड़ी थाने के आगे मुख्य मार्ग जाम किया और बुराड़ी थाने का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : दो पक्षों के झगड़े में एक शख्स की मौत, जाने क्या थी झगड़े की वजह - Fight Between Two Parties 1 Killed