भरतपुर. जयपुर-आगरा हाइवे के लुधावई टोल प्लाजा के पास रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने परिवहन विभाग के उड़न दस्ता का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उड़न दस्ते के पास से 75 हजार रुपए की अवैध राशि पाई गई. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर की थी. फिलहाल एसीबी की टीम परिवहन विभाग के निरीक्षक समेत 6 लोगों से पूछताछ कर रही है.
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि भरतपुर की एसीबी इकाई को एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि जयपुर आगरा हाइवे पर लुधावई टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर यहां से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.
इसे भी पढ़ें - कोटा एसीबी का टोंक में एक्शन, महिला थाने का एएसआई 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ASI Arrested Taking Bribe In Tonk
एसीबी टीम ने रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें उड़न दस्ते के पास से 75 हजार रुपए की अवैध राशि पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया. मौके पर परिवहन निरीक्षक मनोज कुमार सिंघल, संविदाकर्मी ओम प्रकाश, कुंवर सिंह, दाऊदयाल, यदुवीर सिंह, कुमारपाल और राकेश कुमार मिले. एएसपी अमित सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.