कानपुर: कुछ ही दिनों पहले ही अभिनेत्री हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सामने आई, तो करोड़ों लोग चौंक गए. हिना खान से पहले अभिनेत्री छवि मित्तल, मुमताज को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. यह तो केवल वो सेलिब्रेटिज हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर से जूझीं. लेकिन, देश और दुनिया में लाखों महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो रही हैं.
कानपुर IIT में तैयार हुई स्मार्ट ब्रा: इस बीमारी को समय से कैसे पहचाना जाए, इसके लिए अब आईआईटी कानपुर में पहली बार एक ऐसी आधुनिक तकनीकों वाली ब्रा तैयार हो गई है जिसे पहनने के बाद महिलाएं यह जान सकेंगी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं. खास बात ये है कि इसे पूरे दिन में बस एक मिनट ही पहनना होगा और ये पूरा डाटा आपको उपलब्ध करा देगी.
एक साल में बनकर तैयार हुई एप बेस्ड ब्रा: इस लाइफस्टाइल डिवाइस को लगभग एक साल के अंदर ही तैयार किया गया है. आईआईटी एक्सपर्ट्स का दावा है, कि देश और दुनिया में अभी तक इस तरह की कोई डिवाइस बाजार में मौजूद नहीं है.
कानपुर IIT की छात्रा को कैसे आया यूनिक Idea: सेंसर बेस्ड डिवाइस को लेकर रिसर्च फैलो श्रेया नायर (मुंबई) ने बताया कि एक साल पहले इस डिवाइस को तैयार करने की तब ठानी, जब कई अस्पतालों में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं को देखा. ज्यादातर महिलाओं का कहना था कि उन्हें लक्षणों का पता ही नहीं लगा. इसलिए सोचा, ऐसी कोई डिवाइस हो जो महिलाओं को समय से यह तो इंडिकेट कर दे कि वह अपना चेकअप करा सकती हैं या नहीं.
डिवाइस कैसे करेगी काम: आईआईटी कानपुर में वरिष्ठ प्रोफेसरों संग मिलकर ब्रा के अंदर पहनने वाली डिवाइस को बनाया, जो कि पूरी तरह से चार्जेबल है. महिलाओं को इसका उपयोग करने के साथ इसे ठीक एक स्मार्टवॉच की तरह अपने स्मार्टफोन में मोबाइल एप से कनेक्ट करना होगा. जिसमें रोजाना उनके ब्रेस्ट से जुड़ा डाटा सामने आएगा. वहीं, अगर कैंसर के लक्षण हैं तो डिवाइस डॉक्टर चेकअप के लिए सुझाव मैसेज के माध्यम से दे देगा.
इसे भी पढ़े-डिमेंशिया बीमारी से जूझ रहे हैं तो न हों परेशान, 'मनस्तिक' ऐप से घर बैठे होगा समाधान
डेढ़ साल में आएगी डिवाइस, 5 हजार रुपये हो सकती कीमत: श्रेया ने बताया कि डिवाइस का प्रोटोटाइप बन गया है. लगभग डेढ़ साल के अंदर डिवाइस बाजार में आ जाएगी. डिवाइस की कीमत औसतन 5 हजार रुपये तक होगी. डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. सबसे पहले कुछ डिवाइस आईआईटी कानपुर में ही बनेंगी.
एप बेस्ड ब्रा की खूबियां
- यह डिवाइस पोर्टेबल है, इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है.
- एक बार चार्ज करने पर डिवाइस एक माह तक आराम से उपयोग की जा सकती है.
- एक दिन में डिवाइस को केवल एक मिनट (न्यूनतम) के लिए पहनना होगा.
- हर महिला की लाइफस्टाइल से संबंधित डाटा डिवाइस में फीड करना जरूरी होगा.
- हर दिन डिवाइस 24 घंटे तक चार्ज रहेगी.
इंटरनेशनल बायो डिजाइन प्रोग्राम के तहत बना है यह उत्पाद: इस डिवाइस को लेकर आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से शुरू किए गए इंटरनेशनल बायो डिजाइन प्रोग्राम के तहत हमने आधुनिक तकनीकों वाली ब्रा (लाइफस्टाइल डिवाइस) बनाई है.
IIT कानपुर और KGMU के एक्सपर्ट ने मिलकर किया काम: यह डिवाइस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचानकर जानकारी देने में मददगार साबित होगी. डिवाइस का प्रोटोटाइप बन चुका है. हमें सफलता मिल गई है. अभी तक ऐसी डिवाइस दुनिया में कहीं नहीं बनी है. इस डिवाइस के लिए आईआईटी कानपुर और केजीएमयू के एक्सपर्ट्स ने एक साथ मिलकर काम किया है.
यह भी पढ़े-IT कानपुर में तैयार की गई खास डिवाइस ; पेट की बीमारियों के लिए बनेगी वरदान, जानिए कितनी होगी कीमत?