कानपुर : आईआईटी कानपुर की छात्रा से यौन शोषण मामले की जांच जारी है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह यह टीम आईआईटी कानपुर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया. मामले में एसीपी कलेक्टर गंज रहे मोहसिन खान के खिलाफ गुरुवार को ही रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.
टीम के सदस्यों ने आईआईटी कैंपस में कुछ गार्डों व अन्य कर्मियों से भी बातचीत की. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि फील्ड यूनिट टीम आईआईटी कानपुर कैंपस पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. जो भी साक्ष्य हमें मिल रहे हैं, उनके आधार पर केस डायरी तैयार की जाएगी.
पीड़िता के दर्ज किए गए बयान : एसआईटी के सदस्यों ने आईआईटी कानपुर कैंपस में शुक्रवार को पीड़ित छात्रा के भी बयान लिए. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक एसआईटी को पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह साल 2023 में ही एसीपी रहे मोहसिन खान के संपर्क में आ गई थी. उसके बाद लगातार एक साल तक आरोपी कैंपस में ही छात्रा से मिलता रहा. छात्रा ने कहा जब उसे आरोपी की हकीकत पता लगी तो उसने फौरन कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया.
यह भी पढ़ें : IIT कानपुर छात्रा से रेप मामला; अविवाहित बताकर ACP मोहसिन ने जाल में फंसाया, पीड़िता ने तहरीर में खोले राज
कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल : कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मामले में भले ही एसीपी मोहसिन खान को कानपुर से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है, लेकिन अभी भी शहर में विभिन्न वर्गों के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतना गंभीर मामला होने के बावजूद एसीपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं आरोपी मोहसिन खान ने कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों को बताया है कि छात्रा की ओर से तहरीर में जिन बातों का जिक्र किया गया है, वह पूरी तरीके से बेबुनियाद हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर IIT स्टूडेंट रेप केस: पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे
अब जानिए क्या है पूरा मामला : छात्रा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मोहसिन खान 2023 में आईआईटी कानपुर में छात्रा से मिले थे. 23 जून 2024 को मोहसिन खान ने छात्रा से कहा कि वह उसकी गाइडेंस में पीएचडी करना चाहते हैं. इसके बाद कई बार मोहसिन ने छात्रा की मदद की. इससे दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं.
मोहसिन खान भी आईआईटी कानपुर से ही साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर उसे जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया. मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. महिला डीसीपी और एडीसीपी की जांच में छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसीपी मोहसिन खान को पद से हटा दिया गया. मामले में छात्रा की ओर से कई सबूत भी जांच टीम को सौंपे गए हैं.
यह भी पढ़ें : ACP मोहसिन ही नहीं यूपी पुलिस के ये अफसर भी करा चुके हैं फजीहत, यौन शोषण के मामलों में हुआ एक्शन