ETV Bharat / state

IIT दिल्ली अगले साल से B.Tech में शुरू करने जा रहा एक नया कोर्स, जानें कोर्स के बारे में पूरी जानकारी - IIT Delhi launches B Tech in Design

IIT Delhi launches B Tech in Design: IIT दिल्ली शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से एक नया चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम 'बीटेक इन डिजाइन' शुरू कर रहा है. इस कार्यक्रम में प्रवेश JEE (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से एक नया चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम बी.टेक. इन डिजाइन शुरू कर रहा है. बी.टेक. इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, यूसीईईडी (डिजाइन के लिए स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा) में भी उत्तीर्ण होना होगा. चार साल के इस कोर्स में शुरू में 20 सीटें होंगी.

यह कार्यक्रम उन रचनात्मक लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपने आसपास की सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों को समझने और इन प्रणालियों में मौजूद समस्याओं के लिए समाधान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. डिजाइन में बी.टेक. करने वाले छात्र इस कोर्स में प्रचलित तकनीकों, व्यवस्थित डिजाइन, सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों के विश्लेषण के लिए शोध विधियों, संचार और प्रस्तुति कौशल व टीम वर्क के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें- ब्रेन कैंसर के इलाज पर काम कर रहे IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों को प्री-क्लीनिकल ट्रायल में दिखी उम्मीद की किरण, जानें इसके बारे में

बता दें कि, आईआईटी दिल्ली में विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और नीति में विशेषज्ञता वाले कई विभाग, केंद्र और विद्यालय हैं. यह कार्यक्रम पाठ्यक्रम डिजाइन विभाग और अन्य विभागों, केंद्रों और विद्यालयों के बीच आसान सहयोग और साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा. आईआईटी दिल्ली में डिजाइन में बी.टेक. कार्यक्रम में उत्पाद डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसका उद्देश्य छात्रों को इस तरह से तैयार करना है कि कोर्स पूरा करने बाद वे उद्योग और समाज में समस्याओं का समाधान करने के में सक्षम हों.

आईआईटी दिल्ली में डिजाइन विभाग के प्रमुख प्रो. ज्योति कुमार ने कहा कि, "हमारी उम्मीद है कि आईआईटी दिल्ली से डिजाइन में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र लंबे समय में उद्योग, शिक्षा, सरकार, परामर्श और उद्यमिता में नेतृत्व की स्थिति में होंगे. यह कार्यक्रम छात्रों को विविध करियर पथों का उपयोग करने के लिए पर्याप्त विकल्प और स्वतंत्रता प्रदान करता है."

यह भी पढ़ें- JNU की दीवारों पर फिर से लिखे गए विवादित स्लोगन, तस्वीरें वायरल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेंट से ढका

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से एक नया चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम बी.टेक. इन डिजाइन शुरू कर रहा है. बी.टेक. इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, यूसीईईडी (डिजाइन के लिए स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा) में भी उत्तीर्ण होना होगा. चार साल के इस कोर्स में शुरू में 20 सीटें होंगी.

यह कार्यक्रम उन रचनात्मक लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपने आसपास की सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों को समझने और इन प्रणालियों में मौजूद समस्याओं के लिए समाधान तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. डिजाइन में बी.टेक. करने वाले छात्र इस कोर्स में प्रचलित तकनीकों, व्यवस्थित डिजाइन, सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों के विश्लेषण के लिए शोध विधियों, संचार और प्रस्तुति कौशल व टीम वर्क के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें- ब्रेन कैंसर के इलाज पर काम कर रहे IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों को प्री-क्लीनिकल ट्रायल में दिखी उम्मीद की किरण, जानें इसके बारे में

बता दें कि, आईआईटी दिल्ली में विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और नीति में विशेषज्ञता वाले कई विभाग, केंद्र और विद्यालय हैं. यह कार्यक्रम पाठ्यक्रम डिजाइन विभाग और अन्य विभागों, केंद्रों और विद्यालयों के बीच आसान सहयोग और साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा. आईआईटी दिल्ली में डिजाइन में बी.टेक. कार्यक्रम में उत्पाद डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसका उद्देश्य छात्रों को इस तरह से तैयार करना है कि कोर्स पूरा करने बाद वे उद्योग और समाज में समस्याओं का समाधान करने के में सक्षम हों.

आईआईटी दिल्ली में डिजाइन विभाग के प्रमुख प्रो. ज्योति कुमार ने कहा कि, "हमारी उम्मीद है कि आईआईटी दिल्ली से डिजाइन में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र लंबे समय में उद्योग, शिक्षा, सरकार, परामर्श और उद्यमिता में नेतृत्व की स्थिति में होंगे. यह कार्यक्रम छात्रों को विविध करियर पथों का उपयोग करने के लिए पर्याप्त विकल्प और स्वतंत्रता प्रदान करता है."

यह भी पढ़ें- JNU की दीवारों पर फिर से लिखे गए विवादित स्लोगन, तस्वीरें वायरल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेंट से ढका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.