ETV Bharat / state

टेक काउंसिलिंग की रैंक में आईआईटी BHU पीछे, कानपुर रुड़की आगे - IIT BHU VARANASI

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 5:32 PM IST

वाराणसी के आईआईटी बीएचयू (IIT BHU VARANASI) में टॉपर्स के एडमिशन की रैंक इस बार आईआईटी कानपुर और रुड़की के मुकाबले काफी कम है. देखें विस्तृत खबर...

आईआईटी बीएचयू
आईआईटी बीएचयू (Photo Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : बीटेक की रैंकिंग में आईआईटी बीएचयू (IIT BHU VARANASI) इस बार पीछे हो गया है. जबकि छात्रों की काउंसिलिंग में इस बार आईआईटी कानपुर और रुड़की ने बाजी मारी है. आंकड़ों को देखें तो जहां बीएचयू में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले की ऑल इंडिया ओपनिंग रैंक 619 में आई है. वहीं आईआईटी कानपुर में एडमिशन की ओपनिंग रैंक 120 में और आईआईटी रुड़की में 277 है.

आईआईटी बीएचयू टेक काउंसिलिंग.
आईआईटी बीएचयू टेक काउंसिलिंग. (Photo Credit-Etv Bharat)



बता दें, आईआईटी बीएचयू में टॉपर्स के एडमिशन की रैंक आईआईटी कानपुर और रुड़की से काफी कम है. आईआईटी बीएचयू में इस बार एडमिशन ओपनिंग के लिए 619 सी रैंक आई है. क्लोजिंग के लिए 1015 रैंक है. महिला वर्ग के लिए ओपनिंग रैंक 2562 और क्लोजिंग रैंक 4121 है. आईआईटी कानपुर में सीएससी में एडमिशन ओपनिंग रैंक 120 और क्लोजिंग रैंक 248 है. महिला वर्ग की ओपनिंग रैंक 781 और क्लोजिंग रैंक 1117 है. आईआईटी रुड़की के आंकड़ों को देखते हैं तो सीएसई में सामान्य ओपनिंग रैंक 277 और क्लोजिंग रैंक 481 है. महिला वर्ग में 1270 रैंक तक सेट लॉक कर दी गई है, जबकि क्लोजिंग रैंक 1697 है.

विभागों के आंकड़ों : सेरेमिक इंजीनियरिंग की ओपनिंग रैंक 8419 क्लोजिंग रैंक 11321 है. केमिकल इंजीनियरिंग की 4845 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 7460 है. सिविल इंजीनियरिंग की 7205 ओपनिंग और 8552 क्लोजिंग रैंक है. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में 2110 ओपनिंग और 2660 क्लोजिंग रैंक है. इलेक्टिकल इंजीनियरिंग में 2667 ओपनिंग 3447 क्लोजिंग रैंक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4029 ओपनिंग 6008 क्लोजिंग रैंक है.माइनिंग इंजीनियरिंग में 10101 ओपनिंग और 12208 क्लोजिंग रैंक है.मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में 7680 ओपनिंग 10030 क्लोजिंग रैंक है.वहीं यदि फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग की बात करें तो इसमें 10385 ओपनिंग और 12583 क्लोजिंग रैंक है.


यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सूर्य नमस्कार से शुरू हुई योगासन प्रतियोगिता, जानिए खेल की विधा और नियम

यह भी पढ़ें : IIT-BHU को मिले नए डायरेक्टर, प्रोफेसर अमित पात्रा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर संभाली जिम्मेदारी - IIT BHU

वाराणसी : बीटेक की रैंकिंग में आईआईटी बीएचयू (IIT BHU VARANASI) इस बार पीछे हो गया है. जबकि छात्रों की काउंसिलिंग में इस बार आईआईटी कानपुर और रुड़की ने बाजी मारी है. आंकड़ों को देखें तो जहां बीएचयू में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले की ऑल इंडिया ओपनिंग रैंक 619 में आई है. वहीं आईआईटी कानपुर में एडमिशन की ओपनिंग रैंक 120 में और आईआईटी रुड़की में 277 है.

आईआईटी बीएचयू टेक काउंसिलिंग.
आईआईटी बीएचयू टेक काउंसिलिंग. (Photo Credit-Etv Bharat)



बता दें, आईआईटी बीएचयू में टॉपर्स के एडमिशन की रैंक आईआईटी कानपुर और रुड़की से काफी कम है. आईआईटी बीएचयू में इस बार एडमिशन ओपनिंग के लिए 619 सी रैंक आई है. क्लोजिंग के लिए 1015 रैंक है. महिला वर्ग के लिए ओपनिंग रैंक 2562 और क्लोजिंग रैंक 4121 है. आईआईटी कानपुर में सीएससी में एडमिशन ओपनिंग रैंक 120 और क्लोजिंग रैंक 248 है. महिला वर्ग की ओपनिंग रैंक 781 और क्लोजिंग रैंक 1117 है. आईआईटी रुड़की के आंकड़ों को देखते हैं तो सीएसई में सामान्य ओपनिंग रैंक 277 और क्लोजिंग रैंक 481 है. महिला वर्ग में 1270 रैंक तक सेट लॉक कर दी गई है, जबकि क्लोजिंग रैंक 1697 है.

विभागों के आंकड़ों : सेरेमिक इंजीनियरिंग की ओपनिंग रैंक 8419 क्लोजिंग रैंक 11321 है. केमिकल इंजीनियरिंग की 4845 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 7460 है. सिविल इंजीनियरिंग की 7205 ओपनिंग और 8552 क्लोजिंग रैंक है. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में 2110 ओपनिंग और 2660 क्लोजिंग रैंक है. इलेक्टिकल इंजीनियरिंग में 2667 ओपनिंग 3447 क्लोजिंग रैंक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4029 ओपनिंग 6008 क्लोजिंग रैंक है.माइनिंग इंजीनियरिंग में 10101 ओपनिंग और 12208 क्लोजिंग रैंक है.मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में 7680 ओपनिंग 10030 क्लोजिंग रैंक है.वहीं यदि फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग की बात करें तो इसमें 10385 ओपनिंग और 12583 क्लोजिंग रैंक है.


यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सूर्य नमस्कार से शुरू हुई योगासन प्रतियोगिता, जानिए खेल की विधा और नियम

यह भी पढ़ें : IIT-BHU को मिले नए डायरेक्टर, प्रोफेसर अमित पात्रा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर संभाली जिम्मेदारी - IIT BHU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.