लखनऊ: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के छात्रों को लाखों रुपये प्रति माह का पैकज ऑफर हुआ है. संस्थान ने 2024-26 बैच के लिए 40 वां ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट की प्रक्रिया आरंभ की थी, जो पूरी हो गई. जिसमें 40वें बैच के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) छात्रों और 21वें बैच के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एबीएम) छात्रों के लिए 576 प्रस्ताव प्राप्त हुए. इस वर्ष औसतन 1.43 लाख रुपये प्रति माह सैलरी का प्रस्ताव मिला. जबकि सामान्य तौर पर 1.50 लाख रुपये प्रति माह का पैकेज मिला है. सबसे अधिक घरेलू प्रस्ताव 3.95 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंचा. जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव 1.75 लाख रुपये प्रति माह तक था. इससे साबित होता है कि इस संस्थान की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बनी हुई है.
संस्थान की प्रोफेसर प्रियंका शर्मा ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद हम सफलता की ओर है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था स्थिर होती है हम अवसरों को और बढ़ाने और अपने छात्रों को निरंतर पेशेवर सफलता के लिए तैयार करते रहेंगे. 2024-2026 बैच में 234 नए छात्र और 342 छात्र शामिल हैं. प्रतिभाओं और अनुभवी पेशेवरों का यह मिश्रण छात्रों को परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, उत्पाद प्रबंधन, बिक्री और विपणन, संचालन और खुदरा, और ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पद हासिल करने में मदद करता है.
इन कंपनियों ने किया ऑफर
छात्रों को नौकरी ऑफर करने वालों में आर्सेसियम, बार्कलेज, बैंक ऑफ न्यू यॉर्क मेलॉन, ईबे, एसर, जीएमआर ग्रुप, नवनीत, एनआईआईएफ, पेटीएम मनी, पेप्सिको एग्रो, सेंट गोबेन, स्प्रिंक्लर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेस्को, और वर्चुसा रहे. इसके अलावा एसेनचर, आदित्य बिड़ला समूह, एडोब, अल्वारेज़ एंड मार्सल, अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, सिटी ग्रुप, डेलॉइट, ईवाई, गोल्डमैन सैक्स, एचयूएल, मैककिंसी एंड कंपनी, प्रोक्टर एंड गैंबल और टाटा प्रशासनिक सेवाएं जैसे नियोक्ताओं ने भी छात्रों को प्रस्ताव दिया है.