ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: जयपुर रेंज आईजी ने लिया राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश - जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता

किसान आंदोलन को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर जानकारी ली और किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अधिकारियों के निर्देश भी दिए.

IGP inspects Rajasthan Haryana border
आईजी ने लिया राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का जायजा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 8:06 PM IST

बहरोड़. किसान आंदोलन को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता मंगलवार शाम को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के सिंह द्वार शाहजहांपुर पहुंचे. जहां पर किसानों की हलचल को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही अलग से निगरानी रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं. इस दौरान कोटपूतली पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने आईजी से वार्ता कर पूरी जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर किसान दिल्ली जा रहे हैं. जिसको लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर का जायजा लिया है. उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया है. किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाएगा. जिसकी हमने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही दिल्ली में बड़े वाहनों की नो एंट्री है. बॉर्डर पर किसी को कोई दिक्कत ना हो, उसके लिए अलग से जाप्ता लगाया हुआ है. बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव ना हो, उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. हर एंगल से पूरी तैयारी है.

पढ़ें: किसान आंदोलन : राजस्थान में अलर्ट मोड पर गृह विभाग, बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी

आपको बता दें कि किसानों का एमएसपी को लेकर यह आंदोलन है. पंजाब-हरियाणा से हजारों किसान दिल्ली आ रहे हैं. जिस पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. पिछली बार किसान आंदोलन में लाल किले पर भी आंदोलन कर रहे लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी और अबकी बार दोबारा से वो घटना ना हो, उसके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली आने वाले अभी रास्तों को सील कर दिया है. इस दौरान नीमराना एडिशनल एसपी जगराम मीणा, बहरोड़ डीएसपी तेज सिंह पाठक, नीमराना डीएसपी अमीर हसन, शाहजहांपुर थाना प्रभारी सहित भारी जाप्ता बॉर्डर पर मौजूद रहा.

बहरोड़. किसान आंदोलन को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता मंगलवार शाम को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के सिंह द्वार शाहजहांपुर पहुंचे. जहां पर किसानों की हलचल को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही अलग से निगरानी रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं. इस दौरान कोटपूतली पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने आईजी से वार्ता कर पूरी जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर किसान दिल्ली जा रहे हैं. जिसको लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर का जायजा लिया है. उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया है. किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाएगा. जिसकी हमने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही दिल्ली में बड़े वाहनों की नो एंट्री है. बॉर्डर पर किसी को कोई दिक्कत ना हो, उसके लिए अलग से जाप्ता लगाया हुआ है. बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव ना हो, उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. हर एंगल से पूरी तैयारी है.

पढ़ें: किसान आंदोलन : राजस्थान में अलर्ट मोड पर गृह विभाग, बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी

आपको बता दें कि किसानों का एमएसपी को लेकर यह आंदोलन है. पंजाब-हरियाणा से हजारों किसान दिल्ली आ रहे हैं. जिस पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. पिछली बार किसान आंदोलन में लाल किले पर भी आंदोलन कर रहे लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी और अबकी बार दोबारा से वो घटना ना हो, उसके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली आने वाले अभी रास्तों को सील कर दिया है. इस दौरान नीमराना एडिशनल एसपी जगराम मीणा, बहरोड़ डीएसपी तेज सिंह पाठक, नीमराना डीएसपी अमीर हसन, शाहजहांपुर थाना प्रभारी सहित भारी जाप्ता बॉर्डर पर मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.