नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कोर्सेज के लिए जुलाई 2024 सत्र में दाखिले के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. इग्नू की ओर से अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करके यह जानकारी दी गई है. अब इग्नू के 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं 14 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कर दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले जुलाई सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई को खत्म हो गई थी.
@OfficialIGNOU#ignourcnoida#IGNOU#admissionjuly2024 pic.twitter.com/4v3FcKLdQ3
— RCNOIDA.IGNOU (@rcnoida) August 1, 2024
दरअसल, छात्र-छात्राओं को फिर से मौका देने के लिए इग्नू ने तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई है. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में पढ़ाई के लिए इग्नू द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र के घर पर भेजा जाता है. साथ ही उसे छात्र को रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्र पर क्लास करने का भी विकल्प दिया जाता है, जबकि ऑनलाइन कोर्सेज में सिर्फ छात्र इग्नू के यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाई कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू की तरफ से कोई भी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराया जाता है. छात्र पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
आवेदक ओडीएल कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. नए आवेदक को एक नया पंजीकरण करना होगा और सभी आवश्यक जानकारी देकर उस कोर्स का चयन करना होगा. आवेदक के लिए आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों की पूरी तरह से समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. प्रस्तावित कोर्सेज का विवरण नीचे दिए गए समर्थ पोर्टल लिंक से प्राप्त किया जा सकता है. ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए गए कोर्सेज के लिए विवरण https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- IGNOU ने MSME में शुरू किया नया स्नातक कोर्स, जानिए कब से मिलेगा दाखिला