नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने फर्जी वीजा रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में तिलक नगर में छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया कि तिलक नगर में यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था. वहां पर वीजा बनाने की एक तरह से चोरी छुपे फैक्ट्री चलाई जा रही थी.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस टीम ने जानकारी मिलने पर वहां के बारे में पूरा पता लगाया. पुलिस टीम ने मामले की पुष्टि होने के बाद वहां छापा मारा और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. जिससे पूरे गिरोह के बारे में पता चल सके. यह रैकेट कब से चल रहा था, किन किन को विदेश भेजा गया, इन सारी जानकारियों को जुटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर US वीजा हासिल करना चाहती थी महिला, FIR
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर विदेशों से डिपोर्ट किए गए लोगों और आईजीआई पर डॉक्यूमेंट जांच द्वारा पकड़े गए फर्जीवाड़ा के बारे में पता चलने के बाद पुलिस टीम लगातार कारवाई करती है. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, वेस्ट बंगाल, राजस्थान आदि राज्यों में छापा मारकर एजेंट को गिरफ्तार करती है. ये आरोपी भोले भाले लोगों को विदेश में मोटी कमाई का लालच दिखाकर गलत तरीके से डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं. उनसे अच्छा अमाउंट चार्ज कर लोगों को डॉक्यूमेंट देते हैं. जबकि, इनमें से काफी एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़े जाते हैं. कुछ यहां से निकलकर विदेश पहुंच भी जाते हैं, तो वहां स्कूटनी में धरे जाते हैं. उसके बाद उन्हें वापस भारत डिपोर्ट कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : बिना वीजा के घूमना हो तो इन देशों की करें सैर, मन हो जाएगा खुश