फतेहपुर : थरियांव थाना क्षेत्र में आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने रविवार देर रात कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना से करीब एक किलोमीटर दूर हाईवे किनारे टेक्सारी मोड़ पर संचालित अवैध धर्म कांटा पर गोपनीय तरीके से छापेमारी की. आईजी प्रेम गौतम बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे थे.इस दौरान मौके से सरिया उतारते कई ट्रकों को पकड़ा गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए जाने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि हाईवे पर टेक्सारी मोड़ के करीब सड़क से लगभग तीन सौ मीटर अंदर अवैध कांटा करीब दो साल से संचालित था. जिसमें ट्रकों से चोरी की सरिया खरीदी जाती थी. इस अवैध कांटे को स्थानीय थाना पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त था. पुलिस जानकर भी अवैध कांटे की तरफ से निगाह मोड़े हुई थी. आईजी तक सूचना पहुंची तो रविवार देर रात सिविल ड्रेस में छापेमारी कर दी. आईजी के पहुंचते ही कांटा संचालक सहित कई मौके से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने तत्काल प्रभाव से थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह, हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक ब्रजेश यादव सहित बीट सिपाही आशीष यादव को निलंबित करने की कार्रवाई की है. वहीं आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम के अचानक छापे से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. बहरहाल थरियांव थाने के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद कई अन्य पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़: सिपाही की आत्महत्या का मामला, लालगंज कोतवाल सस्पेंड
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़: मण्डलायुक्त और आईजी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात