पलामू: जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को पलामू गढ़वा और लातेहार के टॉप पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और पलामू गढ़वा लातेहार के सभी एसडीपीओ मौजूद थे. समीक्षा बैठक में सड़क हादसों को रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. पुलिस नेशनल हाइवे और स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से करवाएगी. वैसे इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं. वहां पुलिस बल अल्कोहल मीटर के साथ ड्राइवरों की जांच करेगी.
कई इलाकों में लगाया जाएगा सीसीटीवी, 20 बिंदुओं पर बनी है कार्य योजना
पुलिस वैसे इलाकों को चिन्हित करेगी जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं और रफ ड्राइविंग हो रही है. उन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. समीक्षा बैठक में 20 बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाए की शोरूम से गाड़ी खरीदने से पहले ग्राहकों की काउंसलिंग की जाए, ताकि वह ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकें.
पेट्रोल पंप नो हेलमेट नो फ्यूल का कैंपेन चलाएं ताकि लोग ट्रैफिक को लेकर जागरूक हो सके. सड़क हादसों के दौरान मदद करने वाले लोगों को पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. दरअसल पलामू प्रमंडल में सड़क हादसों से होने वाले मौत को लेकर पुलिस चिंतित है. पलामू गढ़वा और लातेहार में प्रतिवर्ष सड़क हादसों में 280 से भी अधिक लोगों की मौत होती है.
ये भी पढ़ें:
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रेलर, बाल बाल बचे कार सवार - accident in ramgarh