देहरादून: उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में अब सदस्य सचिव पद पर सरकार ने तैनाती कर दी है. आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर महिला से छेड़छाड़ मामले को लेकर लगे आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही सदस्य सचिव का पद खाली चल रहा था. ऐसे में अब आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते को जिम्मेदारी दी गयी है.
उत्तराखंड में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव के अहम पद पर आखिरकार सरकार ने फैसला ले लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शासन ने नए सदस्य सचिव की तैनाती कर दी है. इससे पहले सीनियर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक इस पद को देख रहे थे, लेकिन उन पर हाल ही में महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा. इसके बाद शासन ने उनसे यह जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के कार्यालय में उन्हें अटैच कर दिया था. सरकार ने अब इस जिम्मेदारी को आईएफएस अधिकारी डॉक्टर पराग मधुकर धकाते को दे दिया है.
पराग मधुकर धकाते फिलहाल वन पंचायत का काम देख रहे थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान की जिम्मेदारी भी दी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस पद पर बेहतर काम करने का उन्हें इनाम दिया गया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव का पद बेहद महत्वपूर्ण है और राज्य में निवेश को लेकर जिस तरह से गंभीरता बढ़ती जा रही है, उसके लिए भी यह पद बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सीधा ताल्लुक इंडस्ट्री से भी है और राज्य में पर्यावरण से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक बोर्ड की अहम भागीदारी रहती है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ बेहतर तालमेल भी जरूरी है और ऐसे में पराग मधुकर धकाते पर सरकार ने विश्वास जताया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप