बागपत: यूपी के बागपत दौरे पर आए दिग्गज सपा नेता और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने किए समाजवादी को धरना प्रदर्शन से लेकर जेल भरो आंदोलन करना पड़े तो करेंगे. इसके साथ ही शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर दंगा करवाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री-नेताओं को सिखाया जाता है झूठ बोलना और दंगे कराना.
पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम के उस बयान पर प्रतिक्रिया दिया है जिसमें उन्होने कहा था कि, सपा में सब दंगाई हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि, सरकार के इशारे पर पुलिस की गोली से हत्याएं हुई हैं. मुसलमानों पर जुल्म कर रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी डर रही है.
वहीं बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस पर भी सवाल उठाते कहा कि, यूपी में रिवाल्वर पर दिखाकर वोट डालने से रोका जाता है वोटर को, इसके बाद शिवपाल यादव ने बीजेपी पर भी और हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी के मंत्री-नेताओं को सिखाया जाता है झूठ बोलना और दंगे कराना. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कहा है कि, बीजेपी दंगे कराती है.
शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जनता का इनपर से विश्वास उठ चुका है. पुलिस के जोर पर सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- यूपी में आपातकाल जैसी स्थिति, संभल जा रहे सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट करना खतरनाक