ETV Bharat / state

फिर एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर, कहा- किसानों को दिक्कत हुई तो अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बलौदाबाजार कलेक्टर ने अधिकारियों को किसानों की समस्या तुरंत दूर करने की हिदायत दी.

Balodabazar Collector Deepak Soni
एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रबी फसलों के लिए फील्ड ऑफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न कृषि विषयों पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने सभी फील्ड ऑफिसर को नियमित रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण करने को कहा. कलेक्टर ने किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सरकार की योजनाओं और तकनीकि जानकारी किसानों को देने को कहा. साथ ही फसल में कीटों और और बीमारियों के नियंत्रण के लिए उचित सलाह देने के निर्देश दिए.

दीपक सोनी की अधिकारियों को फटकार: कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों की समस्या का तुरंत दूर करने की सख्त हिदायत दी. कहा कि अधिकारी की लापरवाही से यदि किसी भी किसान को दिक्कत होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य: शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण के लिए सभी अधिकारियों को कृषकों को समितियों में भेजने और ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया.

फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश: धान कटाई के बाद बचे फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए ताकि पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके. सभी किसानों का डाटा कैरी फरवर्ड और सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक पूरा करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी. रबी फसलों के लिए 7334.50 क्विंटल बीज की मांग की गई है. जिसके लिए बीज निगम के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Balodabazar Collector Deepak Soni
कृषि में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीज उत्पादन बढ़ाने पर जोर: बैठक में ग्रीष्मकालीन धान के रकबे में कमी कर अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषक संगोष्ठियों का आयोजन करने पर चर्चा हुई. कृषक मित्र, कृषि सखी और पशु सखी को जल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण देने की बात भी कलेक्टर ने अधिकारियों से कही. कलेक्टर ने कहा कि इस साल 797 हेक्टेयर में बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाना है ताकि आगामी वर्ष में अन्य जिलों पर निर्भरता कम हो सके. मिलेट्स फसलों की खेती को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. कृषकों को मांग अनुसार बीज उपलब्ध कराए जाएंगे.

कृषि में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान: कार्यक्रम के अंत में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले 5 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों दत्तात्रेय ठाकरे, अश्वनी कुमार साहू, ब्रिजेश कुमार यादव, युरान्शी नवरंग और हरिकिशन चंद महिलांगे को बैग, वजन मापक यंत्र व टेप प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया. बैठक में उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक सहित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, आरएईओ, समिति प्रबंधक, ड्रोन पायलट सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बलौदाबाजार में जल जीवन मिशन के पांच ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड - contractors black listed
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, तितलियों को जानने और समझने का मौका

बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रबी फसलों के लिए फील्ड ऑफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न कृषि विषयों पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने सभी फील्ड ऑफिसर को नियमित रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण करने को कहा. कलेक्टर ने किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सरकार की योजनाओं और तकनीकि जानकारी किसानों को देने को कहा. साथ ही फसल में कीटों और और बीमारियों के नियंत्रण के लिए उचित सलाह देने के निर्देश दिए.

दीपक सोनी की अधिकारियों को फटकार: कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों की समस्या का तुरंत दूर करने की सख्त हिदायत दी. कहा कि अधिकारी की लापरवाही से यदि किसी भी किसान को दिक्कत होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य: शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण के लिए सभी अधिकारियों को कृषकों को समितियों में भेजने और ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया.

फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश: धान कटाई के बाद बचे फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए ताकि पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके. सभी किसानों का डाटा कैरी फरवर्ड और सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक पूरा करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी. रबी फसलों के लिए 7334.50 क्विंटल बीज की मांग की गई है. जिसके लिए बीज निगम के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Balodabazar Collector Deepak Soni
कृषि में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीज उत्पादन बढ़ाने पर जोर: बैठक में ग्रीष्मकालीन धान के रकबे में कमी कर अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषक संगोष्ठियों का आयोजन करने पर चर्चा हुई. कृषक मित्र, कृषि सखी और पशु सखी को जल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण देने की बात भी कलेक्टर ने अधिकारियों से कही. कलेक्टर ने कहा कि इस साल 797 हेक्टेयर में बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाना है ताकि आगामी वर्ष में अन्य जिलों पर निर्भरता कम हो सके. मिलेट्स फसलों की खेती को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. कृषकों को मांग अनुसार बीज उपलब्ध कराए जाएंगे.

कृषि में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान: कार्यक्रम के अंत में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले 5 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों दत्तात्रेय ठाकरे, अश्वनी कुमार साहू, ब्रिजेश कुमार यादव, युरान्शी नवरंग और हरिकिशन चंद महिलांगे को बैग, वजन मापक यंत्र व टेप प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया. बैठक में उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक सहित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, आरएईओ, समिति प्रबंधक, ड्रोन पायलट सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बलौदाबाजार में जल जीवन मिशन के पांच ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड - contractors black listed
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, तितलियों को जानने और समझने का मौका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.