ETV Bharat / state

भाजपा संविधान का सम्मान करती तो मुख्यमंत्री योगी को पद से हटा देती: शाहनवाज आलम - Shahnawaz Alam Congress - SHAHNAWAZ ALAM CONGRESS

कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam Congress) ने अभियान शुरू किया है.

फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाते शाहनवाज आलम.
फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाते शाहनवाज आलम. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 8:32 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बुधवार को लखनऊ की चौक रोड और टेढ़ी पुलिया पर फल विक्रेताओं के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना के फोटो लगाकर देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि योगी सरकार का फल के ठेलेवालों से धार्मिक पहचान उजागर करने का आदेश संविधान विरोधी था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह संविधान के सर्वोच्चता को स्थापित करने वाला फैसला है. इसके बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या भाजपा को उन्हें हटा देना चाहिए.

फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाने निकले कांग्रेस.
फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाने निकले कांग्रेस. (Photo Credit: ETV Bharat)






शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में खासकर कांवड़ यात्रा के रूट पर संविधान की प्रस्तावना के फोटो फल के ठेलों पर लगाएगी और यह संदेश देगी की भाजपा सरकार द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी षड्यंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की राजनीतिक एकता से डरी हुई है और इसे तोड़ने के लिए ही तरह तरह के संविधान विरोधी काम कर रही है.



शाहनवाज आलम ने कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में संविधान ही सबको एक सूत्र में जोड़ता है. हमारा संविधान धार्मिक पहचान के बजाए नागरिकों को 'हम भारत के लोग' के बतौर परिभाषित करता है. जबकि भाजपा 'हम भारत के लोग' को धर्म, जाति, नस्ल और गोत्र में बांटना चाहती है. योगी सरकार का धार्मिक पहचान सार्वजनिक करने का फरमान इसी संविधान विरोधी षडयंत्र का हिस्सा था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें : शाहनवाज आलम बोले, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है मुस्लिम समाज

यह भी पढ़ें : संविधान के प्रति जागरूकता के लिए कांग्रेस चलाएगी अभियान, कराए जाएंगे पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बुधवार को लखनऊ की चौक रोड और टेढ़ी पुलिया पर फल विक्रेताओं के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना के फोटो लगाकर देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि योगी सरकार का फल के ठेलेवालों से धार्मिक पहचान उजागर करने का आदेश संविधान विरोधी था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह संविधान के सर्वोच्चता को स्थापित करने वाला फैसला है. इसके बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या भाजपा को उन्हें हटा देना चाहिए.

फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाने निकले कांग्रेस.
फलों के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाने निकले कांग्रेस. (Photo Credit: ETV Bharat)






शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में खासकर कांवड़ यात्रा के रूट पर संविधान की प्रस्तावना के फोटो फल के ठेलों पर लगाएगी और यह संदेश देगी की भाजपा सरकार द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी षड्यंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की राजनीतिक एकता से डरी हुई है और इसे तोड़ने के लिए ही तरह तरह के संविधान विरोधी काम कर रही है.



शाहनवाज आलम ने कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में संविधान ही सबको एक सूत्र में जोड़ता है. हमारा संविधान धार्मिक पहचान के बजाए नागरिकों को 'हम भारत के लोग' के बतौर परिभाषित करता है. जबकि भाजपा 'हम भारत के लोग' को धर्म, जाति, नस्ल और गोत्र में बांटना चाहती है. योगी सरकार का धार्मिक पहचान सार्वजनिक करने का फरमान इसी संविधान विरोधी षडयंत्र का हिस्सा था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें : शाहनवाज आलम बोले, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है मुस्लिम समाज

यह भी पढ़ें : संविधान के प्रति जागरूकता के लिए कांग्रेस चलाएगी अभियान, कराए जाएंगे पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.